
टीवी एक्टर आसिम रियाज (Asim Riaz) अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्ख़ियों का हिस्सा बने रहते हैं। एक्टर ने बिग बॉस के घर में भी खूब बवाल मचाया था। अब वही हालही में एक्टर को रिएलिटी शो बैटलफील्ड में काम करने का मौका मिला था। जिसके बाद इस शो में रुबीना दिलैक और अभिषेक मल्हान (Abhishek Malhan) का झगड़ा आसिम रियाज से हो गया था। रुबीना दिलैक से बद्तमीजी करने के बाद मेकर्स ने उन्हें शो से बाहर कर दिया था। जिसके बाद आसिम रियाज का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में दे रहे हैं असीम रियाज गाली
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आसिम रियाज अभिषेक मल्हान को जमकर गाली देते नजर आ रहे हैं। एक्टर इस वीडियो में कह रहे है मैं अकेला ही काफी हूँ, ना वो मेरा कुछ बिगाड़ सकता है , मुझे किसी का डर नहीं है। अपने फैंस से बातचीत के दौरान आसिम ने अभिषेक को बहुत कुछ कहा इस बातचीत में उन्होंने कई गालियों का भी इस्तमाल किया है। जिसे सुनकर फैंस हैरान है।
सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं असीम
फिलहाल, इस वीडियो को लेकर आसिम की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। फैंस का मानना है कि आसिम का गुस्सा वक़्त के साथ बढ़ता ही जा रहा है। एक यूजर ने लिखा अब अब आसिम का कुछ ज्यादा ही हो रहा है। आपको बता दें, आसिम अक्सर कोई नई कंट्रोवर्सी में हमें देखने को मिलते हैं। जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल किया जाता है।