
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म सिकंदर (Sikandar) का फैंस में क्रेज हमें लंबे समय से देखने को मिल रहा है। यह फिल्म ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी। सलमान स्टारर यह फिल्म का अब मेकर्स एक -एक कर सारी चीजें फैंस के बीच ला रहे हैं। बीते दिन ही फैंस के बीच टीज़र और सांग आया था वही अब सिकंदर के ट्रेलर को लेकर नया अपडेट आ गया है।
सलमान देंगे फैंस को सरप्राइज
ईद पर रिलीज इस फिल्म के ट्रेलर को अब किसी भी वक़्त रिलीज किया जा सकता है। रिपोर्ट्स की मानें तो, मेकर्स एक सांग और दूसरा ट्रेलर दो हफ्ते के अंदर रिलीज करेंगे। नए सांग में सलमान संग रश्मिका की जोड़ी नजर आएगी। वही इस फिल्म का यह तीसरा सांग आउट होगा। यह सांग एक एनर्जेटिक सांग होने वाला जो उनके फैंस को बेहद पसंद आएगा।
एडिटिंग पर खास काम कर रही टीम
सिकंदर की टीम अभी ट्रेलर की एडिटिंग पर लगी है। मेकर्स की कोशिश है एडिटिंग के जरिए वो कुछ नया करे जिसकी वजह से फिल्म लोगो को पसंद आए। सलमान खान की इस फिल्म में आपको रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी जैसे कई कलाकार नजर आएंगे। फिल्म की रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है लेकिन, बताया जा रहा है कि यह फिल्म 30 मार्च को रिलीज करेगी।