बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी फिल्म लव एंड वॉर (Love And War) को लेकर सुर्ख़ियों में चल रही है। एक्ट्रेस के इस फिल्म की शूटिंग में काफी बिजी हैं। आलिया के अलावा इस फिल्म में एक्टर विक्की कौशल और रणबीर कपूर भी नजर आने वाले हैं। वही अब एक्ट्रेस ने कांन्स (Cannes) में अपना डेब्यू कर लिया है। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
एक्ट्रेस के लुक ने खींचा फैंस का ध्यान
कांन्स फिल्म फेस्टिवल में एक्ट्रेस ने आइवरी कलर का फ्लोरल ऑफ शोल्डर गाउन पहना था जिसे उन्होंने नो-ज्वेलरी से स्टाइल किया था। न्यूड मेकअप के साथ एक्ट्रेस ने अपना पूरा लुक कम्पलीट किया था। एक्ट्रेस ने रेड कारपेट पर डेब्यू करने से पहले अपने कान के पीछे कला टिका लगया है। नजर से बचने के लिए जिसको लेकर अब एक्ट्रेस के फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर इन सबके बीच मल्लिका शेरावत की एक फोटो वायरल हो रही है। आलिया और मल्लिका शेरावत की यह ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस दावा कर रहे हैं कि एक्ट्रेस आलिया ने मल्लिका शेरावत की डिज़ाइन को कॉपी किया है।
साल 2017 में आइवरी ऑफ शोल्डर गाउन पहनी थी मल्लिका
एक तरफ जहां फैंस आलिया की तारीफ कर रहे हैं वही दूसरी तरफ मल्लिका की साल 2017 की फोटो वायरल हो रही है। एक्ट्रेस ने अपने इस लुक को ओपन कर्ल और मरून लिप शेड के साथ पूरा किया था। सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों के लुक की तुलना की जा रही है। इसे देख एक ने कहा, बॉलीवुड में कुछ नया नहीं होता ? तो दूसरे यूजर ने लिखा – आलिया सिर्फ यही कर सकती हैं। इसलिए लोग उन्हें कॉपी कैट बोलते हैं।