थिएटर के बाद अब OTT पर दस्तक दी फिल्म Sky Force, जानें कहां रिलीज़ होगी फिल्म

2 Min Read

एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों बैक टू बैक अपनी फिल्में रिलीज़ कर रहे हैं। हालही में एक्टर की फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) रिलीज़ की गई काफी लंबे समय से अक्षय अपनी फिल्मों के हिट होने का इंतज़ार कर रहे हैं। लेकिन स्काई फोर्स साल 2025 की हिट फिल्मों में शामिल हो ही गई। यह फिल्म रिलीज़ के कुछ दिनों बाद ही 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई। अब इसे ओटीटी (OTT) पर रिलीज़ किया गया है।

इस प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

फिल्म स्काई फोर्स की कहानी अक्षय के फैंस को बेहद पसंद आई है। यह फिल्म की कहानी 1965 में इंडो-पाक की पहली एयरस्ट्राइक की कहानी पर आधारित है। यह फिल्म अभी चर्चाओं का हिस्सा बनी हुई है। खिलाड़ी अक्षय कुमार के अलावा वीर पहाड़िया और एक्ट्रेस सारा अली खान जैसे कई कलाकार नजर आएं। लेकिन आपने इस फिल्म को थिएटर में मिस किया है तो, अब आप इसे नेटफ्लिक्स (Netflix) पर देख सकते हैं।

क्या है फिल्म का बजट

अक्षय कुमार स्टारर फिल्म स्काई फोर्स 160 करोड़ के बजट में बनी है। यह फिल्म ने छावा के बाद सबसे ज्यादा कमाई की है। फिल्म को मेकर्स ने गणतंत्र दिवस के खास मौके पर रिलीज़ किया था। स्काई फोर्स का डायरेक्शन संदीप केवलानी और अभिषेक अनिल कपूर ने किया है। बता दें कि ये फिल्म वीर पहाड़िया की डेब्यू फिल्म है।

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version