
साउथ एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Prabhu) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई हैं। एक्ट्रेस ने हालही में सोशल मीडिया पर कुछ ऐसा पोस्ट शेयर कर दिया है जिसकी वजह लगातार फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि सामंथा अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुकी है। पिछले कुछ दिनों से एक्ट्रेस का नाम मशहूर डायरेक्टर राज निदिमोरु (Raj Nidimoru) के संग जोड़ा जा रहा है। दोनों एकसाथ कई जगहों पर क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते रहते हैं। वही सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने अपनी नई जिंदगी के बारे में हिंट दे दिया है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट किया शेयर
सामंथा रुथ प्रभु की फिल्म सुभम कल यानी 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस ख़ास मौके पर एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ी कई सारी तस्वीरों को शेयर किया। जिसमें एक्ट्रेस की कुछ झलक नजर आई। वही दूसरी तरह उन्होंने डायरेक्टर राज निदिमोरु की कुछ तस्वीर को शेयर किया। साथ ही कैप्शन में लिखा – नई शुरुआत इन तस्वीरों को देख फैंस तरह -तरह से अंदाजा लगा रहे हैं कि सामंथा ने अपना रिश्ता डायरेक्टर के साथ कन्फर्म कर दिया है। इस पोस्ट पर फैंस एक्ट्रेस को जमकर बधाईयां दे रहे हैं। उनका मानना है वो अपना रिश्ता धीरे – धीरे कन्फर्म कर रही है।
पहली बार कब आए थे एक्टर सुर्खियों में
सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी फिल्म सुभम का जोरो शोरो से प्रमोशन कर रही हैं। यह बतौर प्रोड्यूसर उनकी पहली फिल्म होने वाली है। सामंथा और राज साथ में द फैमिली मैन और सिटाडेल हनी बनी में काम कर चुके हैं। दोनों को पिकलबॉल टीम चेन्नई सुपर चैंप्स के साथ देखा गया था। जिसके बाद से इनकी डेटिंग की खबरें तेज हो गई थी।