भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पावर स्टार के नाम से मशहूर पवन सिंह (Pawan Singh) एक बार फिर विवाद में आ गए हैं। पटना के कदमकुआं थाना में पवन सिंह के खिलाफ हत्या की धमकी देने को लेकर केस दर्ज किया गया है। महिला यूट्यूबर बबीता मिश्रा ने पावर स्टार पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर छानबीन कर रही है।
आवेदन में महिला यूट्यूबर बबीता मिश्रा ने बताया है कि 23 सितंबर की रात करीब 9.30 बजे वो बहादुरपुर ओवरब्रिज से अपने न्यूज चैनल की गाड़ी से ड्राइवर उमेश राय के साथ घर लौट रही थीं। इसी दौरान 2 बाइक पर सवार चार लोग पहुंचे और उनकी गाड़ी को रोक दिया। बाइक पर सभी बदमाशों ने हेलमेट लगा रखा था। हथियार दिखाते हुए कहा कि ज्योति सिंह और पवन सिंह के बारे में किसी भी न्यूज वाले को इंटरव्यू देना बंद करो। यही नहीं पवन भैया के बारे में अपने सोशल अकाउंट से कुछ भी नहीं कहोगी। पवन भइया बहुत गुस्से में हैं। अपना मुंह बंद रखोगी नहीं तो तुम्हारे कपार में गोली मार देंगे। धमकी देने के बाद चारों बाइक से भाग निकले। बबिता मिश्रा ने आरोप लगाया है कि पवन सिंह के निर्देश पर इस घटना को अंजाम दिया गया है।
दरअसल, यह विवाद पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह से जुड़ा हुआ है। ज्योति की एक कॉल रिकॉर्डिंग सामने आई है, जिसके वायरल होने के बाद बवाल मच गया है। वायरल हो रहे है कॉल रिकॉर्डिंग में पावर स्टार की पत्नी और एक शख्स की बातचीत हो रही है। कॉल रिकॉर्डिंग वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ लिया है।
पवन सिंह के समर्थक ने दर्ज कराई FIR
आपको बता दे कि एक और FIR पवन सिंह के समर्थक बलवंत सिंह ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में दर्ज करवाई है। बलवंत सिंह ने एक यूट्यूब चैनेल, उसके एंकर सहित कई लोगों पर पवन सिंह की शादीशुदा जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाया है। आवेदन में बलवंत सिंह ने कहा कि बबिता मिश्रा, एंकर अमित झा द्वारा पवन सिंह के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उनकी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। चैनल के मालिक द्वारा पवन सिंह की पत्नी को आत्महत्या करने के लिए उकसाया जा रहा है।