7 जुलाई से खुलेगा Travel Food Services का IPO, प्राइस बैंड ₹1,045 से ₹1,100 प्रति शेयर

4 Min Read
7 जुलाई से खुलेगा Travel Food Services का IPO, प्राइस बैंड ₹1,045 से ₹1,100 प्रति शेयर

मुंबई, 2 जुलाई 2025: ट्रैवल फूड सर्विसेज लिमिटेड (Travel Food Services Limited) ने अपने पहले इनिशियल पब्लिक ऑफर के लिए प्राइस बैंड ₹1,045/- से ₹1,100/- निर्धारित किया है, जिसमें प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू ₹1/- है।

कंपनी का IPO 7 जुलाई 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 9 जुलाई को बंद होगा। निवेशक कम से कम 13 शेयर के लिए बोली लगा सकते हैं और इसके बाद 13-13 शेयरों के गुणक में बोली लगा सकते हैं। 

यह IPO पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है, जिसमें कपूर फैमिली ट्रस्ट 2,000 करोड़ रुपए तक के इक्विटी शेयर बेचेगा। योग्य कर्मचारियों के लिए इंप्लॉई रिजर्वेशन हिस्से में ₹104 प्रति इक्विटी शेयर की छूट दी जा रही है।

ट्रैवल फूड सर्विसेज लिमिटेड तेजी से बढ़ते भारतीय एयरपोर्ट ट्रैवल क्विक सर्विस रेस्तरां (ट्रैवल QSR) और लाउंज (लाउंज) सेक्टर में काम करती है। यह भारत, मलेशिया और हांगकांग के एयरपोर्ट्स पर ट्रैवल क्विक सर्विस रेस्तरां (ट्रैवल QSR) और लाउंज (लाउंज) बिजनेस चलाती है। इसके अलावा, भारत में नौ हाइवे पर भी ट्रैवल QSR हैं। इसका ट्रैवल QSR बिजनेस ग्राहकों को फूड एंड बेवरेज (F&B) कॉन्सेप्ट्स की एक रेंज ऑफर करता है। 31 मार्च 2025 तक, इसके F&B ब्रांड पोर्टफोलियो में 127 पार्टनर और इन-हाउस ब्रांड शामिल हैं।  

CRISIL रिपोर्ट में बताया गया है कि फाइनेंशियल ईयर 2025 में रेवेन्यू पर आधारित कंपनी का मार्केट शेयर भारतीय एयरपोर्ट ट्रैवल QSR सेक्टर में लगभग 26% और भारतीय एयरपोर्ट लाउंज सेक्टर में लगभग 45% है। इस रेवेन्यू में एसोसिएट्स और जॉइंट वेंचर्स भी शामिल है। इसका लाउंज बिजनेस एयरपोर्ट टर्मिनल्स के खास इलाकों को कवर करता है, जहां मुख्य रूप से फर्स्ट और बिजनेस क्लास के पैसेंजर्स, एयरलाइन लॉयल्टी प्रोग्राम्स के मेंबर, चुनिंदा क्रेडिट और डेबिट कार्ड होल्डर्स, और अन्य लॉयल्टी प्रोग्राम्स के मेंबर पहुंच सकते हैं।

TFS की 31 मार्च 2025 तक भारत में 14 एयरपोर्ट्स, मलेशिया में 3 एयरपोर्ट्स और हांगकांग में 1 एयरपोर्ट पर प्रजेंस है। भारत के इन 14 एयरपोर्ट्स में से 13 देश के 15 सबसे बड़े एयरपोर्ट्स में शामिल हैं, जैसे दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता और चेन्नई।  

ट्रैवल फूड सर्विसेज का ऑपरेशनल रेवेन्यू फाइनेंशियल ईयर 2024 में ₹1,396.32 करोड़ से बढ़कर फाइनेंशियल ईयर 2025 में 20.87% की बढ़ोतरी के साथ ₹1,687.74 करोड़ हो गया, जो LFL सेल्स ग्रोथ और नेट कॉन्ट्रैक्ट गेन्स की वजह से है। साल का मुनाफा भी फाइनेंशियल ईयर 2024 में ₹298.12 करोड़ से बढ़कर फाइनेंशियल ईयर 2025 में 27.35% की बढ़ोतरी के साथ ₹379.66 करोड़ हो गया।  

इस आईपीओ के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड, HSBC सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, ICICI सिक्योरिटीज लिमिटेड, और बाटलीवाला एंड करणी सिक्योरिटीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बुक-रनिंग लीड मैनेजर हैं, और MUFG इंटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड इस इश्यू का रजिस्ट्रार है।  

यह ऑफर बुक-बिल्डिंग प्रोसेस के जरिए हो रहा है, जिसमें नेट ऑफर का ज्यादा से ज्यादा 50% हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स को प्रपोर्शनेट बेसिस पर अलॉट होगा। वहीं, ऑफर का कम से कम 15% हिस्सा  नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स और कम से कम 35% हिस्सा रिटेल इंडिविजुअल बिडर्स के लिए रखा गया है।

Notes for Reference: 

Issue Size of the IPO based on the upper and lower end of the price band

Offer for Sale  
Lower Band (@ Rs 1,045)Rs 2,000 crore
Upper Band (@ Rs 1,100)Rs 2,000 crore

Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version