मुंबई। शेयर मार्केट और निवेशकों के लिए शुक्रवार का दिन बहुत बुरा साबित हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी भारी गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में 732.96 अंकों की गिरावट आई और यह 73878.15 अंकों पर बंद हुआ। निफ्टी भी 172.35 अंक लुढ़कर 22475.85 प्वॉइंट पर बंद हुआ। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप भी लगभग 4.25 लाख करोड़ रुपए कम हो गया है।
निवेशकों को लगभग चार लाख करोड़ रुपए का झटका लगा है। यह गिरावट सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रही। एशिया के तमाम शेयर बाजार भी बुरी तरह से लुढ़के हैं। जापान के निक्केई, चीन का शांघाई कम्पोजिट और दक्षिण कोरिया के कोस्पी में भी गिरावट आई है। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक और भारती एयरटेल के स्टॉक में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इसका असर पूरे मार्केट पर दिखाई दिया। शुक्रवार का दिन शेयर मार्केट पर बहुत अजीब गुजरा।
बीएसई-एनएसई के टॉप गेनर्स-लूजर्स
एनएसई पर कोल इंडिया, ग्रासिम, ओएनजीसी, अपोलो हॉस्पिटल और हिंडाल्को टॉप गेनर्स रहे जबकि एलएंडटी, मारुति, नेस्ले इंडिया, रिलायंस और भारती एयरटेल टॉप लूजर्स की लिस्ट में शामिल हुए हैं। उधर, बीएसई पर कोफोर्ज लिमिटेड, वोल्ट एएमपी ट्रांसफॉर्मर्स, एपटेक लिमिटेड, लॉयड्स इंजीनियरिंग और किर्लोस्कर टॉप गेनर्स रहे। जबकि टॉप लूजर्स लिस्ट में हिंदुस्तान जिंक, ब्लू डार्ट, जीएमडीसी लिमिटेड, अजंता फार्म और आईसीआईएल का नाम आया है।