अमेरिका के बाजार में भारत निर्मित स्मार्टफोन को अधिक पसंद किया जा रहा है। यही वजह है कि चालू वित्त वर्ष 2023-24 के अप्रैल-दिसंबर में भारत से अमेरिका होने वाले स्मार्टफोन के निर्यात में 255 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई, जबकि इस अवधि में चीन से अमेरिका होने वाले स्मार्टफोन के निर्यात में आठ प्रतिशत तो वियतनाम के निर्यात में 42 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।
वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय के मुताबिक भारत अपना 34 प्रतिशत से अधिक स्मार्टफोन निर्यात अमेरिका में करता है। हर साल इस निर्यात में बढ़ोतरी हो रही है, जबकि चीन, वियतनाम व हांगकांग के स्मार्टफोन निर्यात में गिरावट हो रही है। वाणिज्य मंत्रालय के अधिकारी के मुताबिक अमेरिका के बाजार में भारतीय स्मार्टफोन की बढ़ती मांग से जाहिर है कि दुनिया के प्रमुख बाजार में हमारे उत्पाद पसंद किए जा रहे हैं और भारत तेजी से चीन का विकल्प बनता जा रहा है।
हालांकि अब भी अमेरिकी बाजार में आयात होने वाले स्मार्टफोन में सबसे अधिक हिस्सेदारी चीन की है। लेकिन चीन की हिस्सेदारी अब कम हो रही है और भारत की हिस्सेदारी बढ़ रही है।
वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत ने वित्त वर्ष 2022-23 के अप्रैल-दिसंबर में अमेरिका में 99.8 करोड़ डालर के स्मार्टफोन का निर्यात किया था जबकि चालू वित्त वर्ष 2023-24 की समान अवधि में यह निर्यात बढ़कर 353.9 करोड़ डालर का हो गया।
अमेरिका के स्मार्टफोन बाजार में भारत 7.76 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ तीसरे नंबर है जबकि चीन व वियतनाम क्रमश: 77 प्रतिशत व 12 प्रतिशत की हिस्सेदारी के साथ पहले व दूसरे नंबर पर है। लेकिन इन दोनों ही देशों का निर्यात अब कम हो रहा है जिससे भारत के स्मार्टफोन निर्यात में बड़ी उछाल की उम्मीद की जा रही है।