
मुंबई, 22 जुलाई 2025: शांति गोल्ड इंटरनेशनल लिमिटेड (Shanti Gold International Limited) ने अपने पहले इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए प्राइस बैंड ₹189 से ₹199 प्रति इक्विटी शेयर तय किया है, जिसमें प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू ₹10 है।
कंपनी की इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO या ऑफर) शुक्रवार, 25 जुलाई 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और मंगलवार, 29 जुलाई 2025 को बंद होगा। निवेशक कम से कम 75 इक्विटी शेयर के लिए बोली लगा सकते हैं और इसके बाद 75 शेयर के मल्टीपल में बोली बढ़ा सकते हैं।
ये IPO पूरी तरह से 1,80,96,000 इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्यू है, जिसमें कोई ऑफर फॉर सेल (OFS) हिस्सा शामिल नहीं है।
शांति गोल्ड इंटरनेशनल की शुरुआत 2003 में एक पार्टनरशिप फर्म के रूप में हुई थी, जिसे प्रमोटर्स पंकज कुमार एच. जगावत और मनोज कुमार एन. जैन ने शुरू किया। ये कंपनी 22 कैरेट सीजेड कास्टिंग गोल्ड ज्वैलरी की लीडिंग मैन्युफैक्चरर है और प्रोडक्शन कैपेसिटी के हिसाब से टॉप निर्माताओं में शामिल है (स्रोत: CARE रिपोर्ट)। कंपनी हर तरह की गोल्ड ज्वैलरी डिज़ाइन और बनाने में माहिर है। कंपनी तरह-तरह की हाई-क्वालिटी और बारीकी से डिज़ाइन की गई ज्वैलरी ऑफर करती है, जैसे बैंगल्स, रिंग्स, नेकलेस और कम्प्लीट ज्वैलरी सेट्स। ये ज्वैलरी अलग-अलग कीमतों में उपलब्ध है, जिसमें शादी जैसे खास मौकों के लिए ज्वैलरी से लेकर फेस्टिव और रोजमर्रा पहनने वाली ज्वैलरी शामिल है।
कंपनी के पास मुंबई के अंधेरी में 13,448.86 स्क्वायर फीट की एक पूरी तरह से इंटीग्रेटेड इन-हाउस मैन्युफैक्चरिंग यूनिट है, जो तरह-तरह की ज्वैलरी को सटीकता और कुशलता से बनाने के लिए सुसज्जित है। अभी के समय में, इसकी सालाना मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी 2,700 किलोग्राम है।
शांति गोल्ड इंटरनेशनल का कई ज्वैलरी बिजनेसेज के साथ लंबे समय से रिश्ता है, जिसमें बड़े कॉरपोरेट ज्वैलरी ब्रांड्स जैसे जॉयलुक्कास इंडिया लिमिटेड, ललिता ज्वैलरी मार्ट लिमिटेड, अलुक्कास एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड, व्यासराजु ज्वैलर्स प्राइवेट लिमिटेड और श्री कल्पतरु ज्वैलर्स (I) प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं, साथ ही कई अन्य बड़े क्लाइंट्स भी हैं। कंपनी का कस्टमर नेटवर्क भारत के 15 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों में फैला है, और इसका इंटरनेशनल प्रेजेंस अमेरिका, यूएई, सिंगापुर और कतर में भी है।
कंपनी की ऑपरेशन्स से होने वाली आय फिस्कल 2024 में ₹711.43 करोड़ से बढ़कर फिस्कल 2025 में 55.52% के उछाल के साथ ₹1,106.41 करोड़ हो गई। इस बढ़ोतरी का कारण गोल्ड ज्वैलरी की बिक्री की कीमतों में वृद्धि और सेल्स वॉल्यूम में इजाफा है। टैक्स के बाद का मुनाफा (प्रॉफिट आफ्टर टैक्स) भी फिस्कल 2024 के ₹26.87 करोड़ से 107.84% बढ़कर फिस्कल 2025 में ₹55.84 करोड़ हो गया।
चॉइस कैपिटल एडवाइजर्स प्राइवेट लिमिटेड इस IPO का एकमात्र बुक-रनिंग लीड मैनेजर है, और बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड इश्यू का रजिस्ट्रार है।
यह इश्यू बुक-बिल्डिंग प्रोसेस के जरिए किया जा रहा है, जिसमें नेट इश्यू का ज्यादा से ज्यादा 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) को आनुपातिक आधार पर आवंटित किया जाएगा। वहीं, कम से कम 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल बिडर्स और 35% हिस्सा रिटेल इंडिविजुअल बिडर्स के लिए उपलब्ध होगा।