
BlueStone Jewellery and Lifestyle Limited IPO: ब्लूस्टोन ज्वैलरी एंड लाइफस्टाइल लिमिटेड ने अपने पहले इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए प्राइस बैंड ₹492 से ₹517 प्रति शेयर तय किया है। प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू ₹1 है। यह IPO 11 अगस्त 2025 (सोमवार) को खुलेगा और 13 अगस्त 2025 (बुधवार) को बंद होगा। निवेशक कम से कम 29 इक्विटी शेयर और उसके बाद 29 शेयरों के मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं।
ब्लूस्टोन ज्वैलरी एंड लाइफस्टाइल लिमिटेड अपने फ्लैगशिप ब्रांड ब्लूस्टोन के तहत डायमंड, गोल्ड, प्लैटिनम और स्टडेड ज्वैलरी बेचती है। 2011 में शुरू हुआ यह ब्रांड अब भारत के प्रमुख ज्वैलरी रिटेलर्स में से एक है। यह एक डिजिटल-फर्स्ट डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (DTC) ब्रांड है, जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों चैनलों के जरिए ग्राहकों को शानदार अनुभव देता है। 2024 में राजस्व के मामले में यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा डिजिटल-फर्स्ट ओमनी-चैनल ज्वैलरी ब्रांड है।
कंपनी अपने प्रोडक्ट्स को अपनी वेबसाइट www.bluestone.com, iOS और Google Play Store पर उपलब्ध मोबाइल ऐप, और पूरे भारत में फैले अपने स्टोर्स के जरिए बेचती है। 1 मार्च 2025 तक, ब्लूस्टोन के पास भारत के 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 117 शहरों में 275 स्टोर हैं, जो देश के 12,600 से ज्यादा पिन कोड्स को कवर करते हैं। यह भारत के उन चुनिंदा ज्वैलरी रिटेलर्स में से एक है, जिनकी पूरे देश में मौजूदगी है। नोट: प्रमुख ज्वैलरी रिटेलर्स वे हैं, जिनका 2024 में राजस्व ₹5,000 मिलियन से ज्यादा है और जिनके 50 से ज्यादा फिजिकल स्टोर हैं। टाइटन की सब्सिडियरी कैरटलेन, जिसका बिजनेस मॉडल ब्लूस्टोन जैसा है, को भी इसका प्रतिस्पर्धी माना गया है।
ब्लूस्टोन एक डिज़ाइन-लेड ब्रांड है, जो अलग-अलग मौकों और ग्राहकों की पसंद के हिसाब से कई तरह के डिजाइन और कीमतों में ज्वैलरी ऑफर करता है। यह खास तौर पर 25 से 45 साल की उम्र के महिलाओं, पुरुषों और जोड़ों के लिए ज्वैलरी डिजाइन करता है, जो यूनिक डिजाइन और मॉडर्न स्टाइल पसंद करते हैं और सोशल मीडिया या ऑनलाइन चैनलों के जरिए ब्रांड्स खोजते हैं।
ब्लूस्टोन ज्वैलरी एंड लाइफस्टाइल विभिन्न ग्राहक वर्गों के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स ऑफर करता है, जिनमें रिंग्स, इयररिंग्स, नेकलेस, पेंडेंट्स, सॉलिटेयर, बैंगल्स, ब्रेसलेट्स और चेन्स शामिल हैं। ये अलग-अलग कीमतों पर उपलब्ध हैं, ताकि हर तरह के ग्राहक की जरूरत पूरी हो।
31 मार्च 2025 तक, कंपनी के पास 91 ज्वैलरी कलेक्शन्स थे, जो खास थीम्स के साथ डिजाइन किए गए हैं। कंपनी के पास मुंबई (महाराष्ट्र), जयपुर (राजस्थान), और सूरत (गुजरात) में तीन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स हैं।
ब्लूस्टोन का ऑपरेशनल रेवेन्यू 2024 में ₹12,658.39 मिलियन से बढ़कर 2025 में ₹17,700.02 मिलियन हो गया, यानी 39.83% की बढ़ोतरी। इस वृद्धि की मुख्य वजहें मौजूदा स्टोर्स में बिक्री में बढ़ोतरी, स्टोर्स की बढ़ती उम्र (विंटेज), और ज्यादा इन्वेंट्री के साथ नए स्टोर्स का एडिशन है।
IPO को मैनेज करने के लिए एक्सिस कैपिटल लिमिटेड, IIFL कैपिटल सर्विसेज लिमिटेड (पहले IIFL सिक्योरिटीज लिमिटेड), और कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी लिमिटेड बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स हैं। KFin टेक्नोलॉजीज लिमिटेड इस ऑफर का रजिस्ट्रार है।
यह IPO बुक-बिल्डिंग प्रोसेस के जरिए लाया जा रहा है, जिसमें कम से कम 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए होगा। ज्यादा से ज्यादा 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) के लिए होगा। 10% से ज्यादा हिस्सा रिटेल इंडिविजुअल इनवेस्टर्स (RII) के लिए नहीं होगा।