शेयर बाजार में मंगलवार को जोरदार एक्शन दिखा। सवेरे हरे निशान पर खुला बाजार आखिरकार लाल निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 802 अंक की गिरावट के साथ 71140 पर आ गया। निफ्टी 215 अंक फिसलकर 21522 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार में सबसे ज्यादा बिकवाली एफएमसीजी, फार्मा और फाइनेंशियल सेक्टर के शेयरों में दिखी।
जबकि सरकारी बैंकों के शेयरों में तगड़ी खरीदारी देखी गई। सोमवार को सेंसेक्स 1240 अंकों की बढ़त के साथ 71941 के स्तर पर बंद हुआ था। ब्याज दरों पर अमेरिकी फेडरल रिजर्व के बुधवार को होने वाले एेलान से ठीक दिन पहले भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स में यह गिरावट आई है। बजाज के ट्विंस शेयरों के अलावा रिलायंस और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में बिकवाली बाजार में गिरावट का कारण बनी।