बाड़मेर जिले के भियाड़ उपखंड के अधीन 33/11 केवी चितरोली जीएसएस पर अधिक क्षमता का पावर ट्रांसफार्मर लगाकर वोल्टेज एवं ट्रिपिंग की समस्या का समाधान किया गया। इस सब स्टेशन से जुडे़ गांव-ढ़ाणियों के सैकड़ों घरेलू एवं कृषि उपभोक्ताओं को गर्मी और रबी के मौसम में गुणवत्तापूर्ण बिजली के साथ कम वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी।
जोधपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार मीना ने बताया कि भियाड़ उपखण्ड के अन्तर्गत 33/11 केवी सब स्टेशन चितरोली पर पूर्व में 3.15 एमवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर स्थापित था। घरेलू उपभोक्ताओ की संख्या एवं कृषि विद्युत भार बढ़ने से स्थानीय ग्रामीणों एवं किसानों की ओर से वोल्टेज के साथ-साथ ट्रिपिंग की समस्या बताई गई। इस पर सब स्टेशन की क्षमता वृद्धि का प्रस्ताव बनाकर 3.15 एमवीए के स्थान पर 5 एमवीए क्षमता का एक पावर ट्रांसफार्मर लगाने के लिए भेजा गया था।
इसके स्वीकृत होने के बाद मंगलवार को सहायक अभियंता सुरेन्द्र चौधरी की उपस्थिति मंे तकनीकी कर्मचारियों ने इसको स्थापित किया। सब स्टेशन की क्षमता वृद्धि होने से नागणेची, बीखासर, हेमासर, चितरोली, बुडातला गांव के 320 कृषि एवं 300 घरेलू उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति होगी। विशेष रूप से आगामी रबी की सीजन में किसानों को गुणवत्तापूर्ण बिजली मिल सकेगी।
रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल, बाड़मेर