बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को रोकने व उनको सुरक्षा प्रदान करवाने के बाबत में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा गृहमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर नाराजगी जताई और साथ ही उन्होंने कहा कि लोकतंत्र द्वारा चुनी बांग्लादेश सरकार को कट्टरपंथियों द्वारा तख्तापलट कर अल्पसंख्यक हिंदू धर्मावलंबी पर विशेष रूप से टारगेट कर उनकी बहन बेटियों के साथ बलात्कार किया जा रहा है।
साथ ही उनके घर व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को लूटा जा रहा है। उनको जलाकर प्रताड़ित किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक हिंदुओं की पैरोकारी करने वाला कोई नहीं है वहां की कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है। इसी को लेकर भारत सरकार द्वारा वहां पर अल्पसंख्यक हिंदुओं को वहां से सुरक्षा व भारत देश में शरण जाने वाले हिंदुओं को भारत में संरक्षण प्रदान करने के संबंध में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री के नाम पर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। और साथ ही ज्ञापन सौंपकर भारत सरकार को अवगत कराया है कि भारत सरकार इस मामले में उचित निर्णय ले।
रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल