बाड़मेर। बदन में जितना लहू है, तेरी अमानत है ए वतन। जब जरूरत पड़े, तो वसूल कर लेना।। इन शब्दों को चरितार्थ करते हुए सोमवार को टीम मालानी की सदस्याएं राजकीय चिकित्सालय के ब्लड बैंक पहुंची। ईदुल अजहा पर्व पर टीम मालानी की अध्यक्ष सलमा बानो ने अपनी टीम सदस्यों के साथ रक्तदान कर जरूरतमंद व्यक्ति के लिए इंसानियत की खिदमत का संदेश दिया।
इस अवसर पर टीम मालानी की अध्यक्ष सलमा बानो ने कहा कि त्याग और बलिदान के ईदुल अजहा पर्व पर इंसानियत को जिंदा रखने के उद्देश्य से टीम मालानी की ओर से रक्तदान कर पीड़ित मानवता की सेवा का कार्य किया जा रहा है। ताकि एक इंसान दूसरे इंसान के दुख, तकलीफ में काम साथ खड़ा नजर आए।
सचिव बेनजीर खान ने कहा कि इस्लाम ने गरीब, जरूरतमंद और इंसानियत की खिदमत का संदेश दिया है। इसे ध्यान में रखते हुए आज ईद उल अजहा पर्व पर बहिनों द्वारा रक्तदान कर पीड़ित मानवता का परिचय देते हुए युवाओं को प्रेरित करने का प्रयास किया गया है। साथी रक्तदाता समूह के संयोजक अबरार मोहम्मद ने टीम मालानी की बहनों का शुक्रिया अदा करते हुए बहिनों की और से ईद पर्व पर किए रक्तदान कार्य को मानवता की मिसाल बताया।
इस अवसर पर मुस्कान बानो, सानिया बानो, मेराज बानो, रिया खान इत्यादि ने ब्लड डोनेट कर मानवता का संदेश दिया। ब्लड बैंक के एलटी संजय आचार्य ने रक्तदाता बहिनों का आभार जताया। इस दौरान मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के सह सचिव टीपू सुलतान, संयुक्त सचिव शौकत शेख, सिफा खान, हज सेवक बच्चू खान इत्यादि मोजूद रहे।
रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल, बाड़मेर