
बाड़मेर। मंगलवार (1 अप्रैल 2025) को जिले के नेहरू की नाड़ी निवासी मोहनलाल ने सांचौर थाने के एक पुलिस कांस्टेबल पर गंभीर आरोप लगाते हुए बाड़मेर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित के अनुसार, गाड़ी फाइनेंस के मामले में सोमवार (14 मार्च 2025) की रात को धनाऊ थाना पुलिस के साथ सांचौर थाने के सिपाही मालाराम उनके घर पर पहुंचे और सांचौर थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज होने और गिरफ्तारी शेष होने का बहाना बनाकर उन्हें पकड़ लिया।
इसके बाद धनाऊ थाना पुलिस ने सांचौर थाने के सिपाही मालाराम को सुपुर्द कर सांचौर के लिए रवाना कर दिया। मोहनलाल ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बीच रास्ते में सिपाही मालाराम ने किसी अज्ञात व्यक्ति को फोन किया और उसे गाड़ी स्कार्पियो में बिठाया। इसके बाद उन्होंने शराब पीकर उसके साथ मारपीट की और उसे डराया धमकाया।
इतना ही नहीं, सिपाही ने गाड़ी के ड्राइवर के खाते से 1.60 लाख रुपए जबरन ट्रांसफर करवा लिए। इसके बाद देर रात को सांचौर थाने ले जाकर उसे बंद कर दिया गया। इस पूरी घटना को लेकर पीड़ित ने मंगलवार को बाड़मेर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
बाड़मेर एसपी का बयान
बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि “सांचौर थाने में दर्ज मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद उनके खाते से पैसे निकालने का परिवाद मेरे पास आया था। इस मामले में मैंने जालौर एसबीआई से भी बात की और परिवार को सबूत सहित जालौर एसबीआई भेज दिया। कांस्टेबल के खिलाफ शिकायत थी, और हम मामले की पूरी जांच कर रहे हैं। दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।”
जालौर एसपी का बयान
जालौर पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव ने भी इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा कि “हम मामले की पूरी जांच कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल