राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर (Barmer) में सर्व हिंदू समाज द्वारा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार,उत्पीड़न, हिंदुओ का जघन्य नरसंहार एवं धर्म परिवर्तन के विरोध विशाल आक्रोश रैली गांधी चौक पर आयोजित की गई। भोमसिंह सुंदरा ने बताया कि आक्रोश रैली में महंत जगदीशपूरी महाराज, महंत जगरामपूरी महाराज, महंत खुशालगिरी महाराज,सियाराम महाराज,सिद्ध श्री मोटनाथ महाराज, रघुनाथ भारती,पूरनाथ, देवपूरी महाराज,साध्वी अनुसूया सहित अनेक सनातनी साधु संतो का सानिध्य रहा।
रैली को संबोधित करते हुए महंत जगरामपूरी महाराज ने कहा कि जहां धर्म पर आक्रमण हुआ है वहा हम सनातनी साधुओ ने अपने प्राणों की आहुति देकर हिंदु धर्म की रक्षा की है, गुरु गोविंद सिंह के बालकों की तरह हमे भी अपने धर्म की रक्षा के लिए हमेशा प्राण आहुत करने के लिए तैयार रहना चाहिए।
अंबालाल जोशी ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे नरसंहार,अत्याचार, बलात्कार व धर्म परिवर्तन की घटनाओं को लेकर आक्रोश जताया।
आरएसएस जिला संघचालक रिखबदास बोथरा ने कहा कि वर्तमान समय में हम हिंदुओ को जाग्रत रहने की अति आवश्यकता है, हमें जातिवाद,क्षेत्रवाद व भाषा के आधार पर बंटना नही है अपितु समस्त हिंदूओ को एक रहकर अपने सनातन धर्म की भगवा ध्वजा को संपूर्ण विश्व में फहराने की महत्ती आवश्यकता है, बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर विश्व मानव अधिकार को सचेत करने की आवश्यकता है सरकर को कूटनीतिक तरीके से वैश्विक दबाव बनाकर बांग्लादेश के हिंदूओ की रक्षा करनी चाहिए।
मुख्य वक्ता शिक्षाविद भगवंतदान ने कहा कि विश्व के किसी भी हिंदू पर संकट पीड़ा आती है तो हम उसे अपना दु:ख मान कर उसका समाधान करने को तैयार रहते है, यही हमारी सनातनी संस्कृति को जीवंत रखे हुए का एक आदर्श उदाहरण है। बांग्लादेश में हमारे मठ मंदिरो को जलाया जा रहा है मूर्तियां तोड़ी जा रही है बहन बेटियों की इज्जत को नीलाम किया जा रहा है जिस तरह तक्षशिला वह नालंदा में हमारे धर्म ग्रंथो को जलाया गया था उसी तरह हमारी संस्कृति को बांग्लादेश में जलाया जा रहा है बांग्लादेश का हिंदू आज संपूर्ण विश्व के लिए प्रेरणा है क्योंकि वह जिहादियों के आगे समर्पण ना करते हुए उनसे संघर्ष कर रहा है यही हमारी सनातन परंपरा है, विश्व मानवाधिकार को हिंदुओं के हित के लिए आगे आकर उन्हें बचाने के प्रयास तेज करने की आवश्यकता है हमें हमारे आस-पड़ोस में भी ऐसे जिहादियों से जागृत रहने की आवश्यकता है।
रघुनाथ भारती ने कहा कि हिंदू समाज हमेशा हिंसा मुक्त रहा है, परंतु हमारे शास्त्रों में यह कहा गया है कि आत्मरक्षा के लिए हमें शेर बनकर लड़ना चाहिए वर्तमान समय में संपूर्ण विश्व को इस इस्लामिक बैक्टीरिया से लड़ने की आवश्यकता है। घेवरसिंह गोसाईवाल,भागीरथ चौधरी, दुर्गा तिवाड़ी,नरपतसिंह ने भी आक्रोश रैली को सम्बोधित किया। अरविन्द तापड़िया ने ज्ञापन का पठन किया।
जगदीश राजपुरोहित ने बताया कि आक्रोश रैली संतों के सानिध्य में गांधी चौक से जिला कलेक्ट्रेड तक बांग्लादेश के हिंदुओ की रक्षा को लेकर हाथो में तख्तियां,नारे बाजी करते हुए निकाली गई,तत्पश्चात महामहीम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन स्थानीय जिला कलेक्टर को सर्व हिंदू समाज के प्रतिनिधि मंडल ने सौंपा। मंच संचालन खेमीचंद सोलंकी व सुरेश चौधरी ने किया। इस दौरान समस्त सर्व हिंदु समाज के वरिष्ठजन व हजारों की संख्या में हिंदु समाज उपस्थित रहा।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल