बाड़मेर (Barmer) जिला मुख्यालय के बाजार में सब्जियों के भाव कुछ इस कदर तेजी से बढ़े हैं कि जिसका सीधा असर लोगो की जेब पर पड़ रहा हैं। इस बार न केवल सीजन की नई सब्जियों के भाव बढ़ें हैं, बल्कि घरों में रोजमर्रा के हिसाब से इस्तेमाल होने वाली सामान्य सब्जियो के दाम भी आसमान छू रहे है। फिलहाल सभी सब्जियों के दाम दो से तीन गुना बढ़ गए हैं और खासकर रोजाना काम आने वाली सब्जियों में शुमार टमाटर इन दिनों 100 रुपए किलो और आलू और प्याज 70 रुपए किलो पहुंच गया है। अचानक सभी सब्जियों के भाव तेजी से बढ़ने के कारण लोगों ने सब्जियों से दूरी बना ली है।
दुकानदारो के अनुसार बारिश की वजह से फसलें खराब होने की वजह से सब्जियों की मंडी में आवक पर भारी असर पड़ा है जिसके चलते सब्जी बहुत कम मात्रा में आ रही है। इसी वजह से टमाटर 100, ग्वार फली 200, बेंगन 100, लाल मिर्ची 400, पता गोबी 80, फुल गोबी 120, हरे प्याज 70 रुपए किलो और प्याज भी 80 रुपए किलो पहुंच गया है। सब्जी विक्रेताओ का कहना है कि सारी ही सब्जी महंगी होने के कारण सब्जियों की बिक्री पर भी बहुत असर पड़ा है। महंगी सब्जी होने के कारण लोग सब्जी कम खरीद रहे हैं।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल