बाड़मेर। राजस्थान के बाड़मेर में आज पंचायत समिति पाटोदी में प्रधान ममता जोगेंद्र प्रजापत ने बैठक लेकर बिजली, पानी,की व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिए साथ ही नरेगा, एसएफसी, एफएफसी, योजनाओं के तहत स्वीकृत कार्यों की समीक्षा कर जल्द जल्द कार्य पूर्ण करवा कर राशि का समायोजन करवाने के लिए कहा।
राज्य सरकार के निर्देश अनुसार एसएफसी, एफएससी, योजना मद से गाइड लाइन के तहत राशि खर्च कर ग्राम पंचायतें टैंकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई करे ताकि ग्रामीणजनों पशु धन को राहत मिले नरेगा कार्य स्थलों पर छाया, पानी, दवाइयां, की समुचित व्यवस्था रहें खुदे हुए ट्युवेलो जल्द से जल्द कनेक्शन करने के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को कहा अवसर पर ग्राम पंचायतों के सरपंचगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल, बाड़मेर