21 अक्टूबर को सुबह 8 बजे सीमावर्ती बाड़मेर (Barmer) जिले के पुलिस लाइन में पुलिस शहीद दिवस समारोह का आयोजन किया गया। पुलिस लाईन में आयोजित शहीद दिवस समारोह में जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना द्वारा देश के सभी प्रान्तों, केन्द्र शासित प्रदेशों व अर्द्ध सैन्य बलों के पिछले एक वर्ष मे विभिन्न संवर्ग के राजस्थान के 20 शहीद सहित सभी 216 शहीद अधिकारियों एवं कर्मचारियों के नाम व पदनाम का वाचन कर उन्हें सम्मान दिया। इस दौरान पुलिस की शोक गार्ड द्वारा शहीदो को सलामी दी गई।
कार्यक्रम में मौजूद सभी पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों, सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों तथा शहीदो के परिवारजनो के साथ-साथ उपस्थित गणमान्य नागरिको ने शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन किया। इस अवसर पर बाड़मेर पुलिस द्वारा शहीदों के परिवार जनों का सम्मान किया गया। पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर शहीदों की याद में पुलिस लाईन परिसर में पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधिकारी व जवानो द्वारा तथा शहीदो के परिजनो द्वारा पौधारोपण किया गया।
पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन बाड़मेर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे पुलिस अधिकारियो व जवानो द्वारा रक्तदान किया गया। अवसर पर पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, अतिरिक्त जिला कलक्टर, उपखण्ड अधिकारी तथा जिले के समस्त वृताधिकारी व थानाधिकारीगण, संचित निरीक्षक पुलिस लाईन बाड़मेर सहित पुलिस विभाग के अधिकारी, पुलिस जवान, सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी और शहीदों के परिवारजन उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल