अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day) बाड़मेर जिला मुख्यालय पर मरू उड़ान कार्यक्रम के तहत जिला प्रशासन व लाडो फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में “बेटियां भागे सबसे आगे” थीम पर 5 किलोमीटर मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें बाड़मेर जिले के विभिन्न ग्रामीण स्कूलों की कक्षा 6 से 8 तक की बालिकाओं ने भाग लिया बाड़मेर शहर के सर्किट हाउस मल्लिनाथ सर्किल से शुरू हुई। मैराथन दौड़ को जिला कलेक्टर टीना डाबी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान सर्किट हाउस से कलेक्ट्रेट और वापस सर्किट हाउस तक बेटियों ने महिला दिवस पर मैराथन दौड़ लगाई। इस दौरान जिला कलेक्टर टीना डाबी ने बेटियों से मुलाकात की। बेटियों ने भी महिला दिवस पर जिला कलेक्टर को गिफ्टस कार्ड व पेंटिंग्स भेंट कर महिला दिवस की शुभकामनाएं दी। वही मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले स्कूली बच्चियों को मेडल व स्मृति चिन्ह देकर पुरुस्कृत किया गया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास अधिकारी प्रहलाद सिंह राजपुरोहित सहित पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रही।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल