
थार नगरी बाड़मेर (Barmer) जिला मुख्यालय पर एनएसयूआई (NSUI) ने प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड़ की अलोकतांत्रिक गिरफ्तारी के विरोध में जिलाध्यक्ष भूपेंद्र मेधवाल के नेतृत्व में पुतला फूंका,इस दौरान छात्र नेता प्रकाश सहारण ने बताया कि शैक्षणिक संस्थानों को आज मनुवाद का गुलाम बना,कलम की जगह हथियारों का प्रदर्शन कर सामंतवादी सोच का प्रदर्शन कर रही जो असंवैधानिक है। जिस प्रकार निरंकुश सरकार ने विनोद जाखड़ को 48 घंटे से असंवैधानिक रूप से हिरासत में रखा। जिससे सरासर लोकतन्त्र की हत्या की है इस कृत्य की निंदा की। इस दौरान ठाकराराम माली ,नरेशदेव, तोगाराम मेघवाल, महावीर जैन,विमला,जगदीश गोदारा,चन्द्रवीर,रूपेश,मुकेश बृजवाल,जीतू जाणी सहित सैकड़ों एनएसयूआई मौजूद रहे।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
