Barmer की सीमावर्ती गांव कोजाणियो की ढाणी लंगेरा के निवासी ग्रीनमैन नरपतसिंह जो 11 साल से पर्यावरण संरक्षण के कार्य में सक्रिय है, तेज गर्मी को देखते हुए नरपत सिंह राजपुरोहित जो वन्य जीवों व पशुओं के लिए पानी की व्यवस्था 6 साल से नाडी के अंदर पानी डाल रहे है। खुद के स्तर पर वह सोशल मीडिया के सहयोग से कुल इसी साल कुल 8 कुंड बनाए दो कुंड गोद लिए है।
इसी कार्य से प्रेरित होकर गजेंद्र चौधरी के सहयोग में आज बाड़मेर ट्रैक्टर यूनियन के 15 टंकी डाली गई वह 10 टंकी सोशल मीडिया के सहयोग से डाली गई दुधरलाई नाडी व कुडियो मे कुल 25 ट्रैक्टर की टंकी डाली गई।
इस मौके पर गजेंद्र चौधरी ने बताया कि मैं ग्रीनमेंन नरपत सिंह राजपुरोहित प्रेरित होकर रोजाना 2 टंकी पानी की डाल रहा हूं आज यूनियन के सहयोग से कुल 15 टंकी डाली गई।
ग्रीनमेंन नरपत सिंह ने बताया कि मैं जो 11 साल से पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में कार्यरत हूं उसका यह परिणाम है आज में जहां-जहां पानी डाल रहा हूं वहां पर खूब सारे वन्य जीव और पशु पानी पी रहे हैं बाड़मेर जिले के अंदर सबसे ज्यादा वन्य जीव और पक्षी दुधरलाई नाडी पर पानी पीते है भूराराम कुमावत और गजेंद्र चौधरी रोजाना पानी डालने में सहयोग रहा हैं। इनका मेरे कुंड बनाने के अभियान को देखकर राजस्थान के अंदर विभिन्न जगहों पर युवाओं ने 300 से ज्यादा वन्य जीवों के लिए पशुओं के लिए कुंड बनाए।
रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल, बाड़मेर