
राजस्थान के बाड़मेर (Barmer) में राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट कांफ्रेंस हॉल में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बता दे उन्होंने बैठक में कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सफाई कर्मचारी वर्ग के प्रति संवेदनशील हैं और उनके कल्याण एवं सामाजिक समावेशन के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन को लक्ष्य तक पहुँचाने और कोरोना महामारी के दौरान कोरोना वॉरियर्स के रूप में सफाई कर्मचारियों ने पूरी निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है।
सफाई कर्मचारियों के अधिकारों की रक्षा करना और उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। साथ ही साथ बता दे अंजना पंवार ने नगर परिषद के अधिकारियों को जनसंख्या और क्षेत्रफल के अनुरूप विभाग से नए सफाई कर्मचारी लगाने, सफाई के लिए सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने, सफाई कर्मचारियों के आईडी कार्ड बनाने, मौसम के अनुसार ड्रेस कोड उपलब्ध कराने और स्वास्थ्य परीक्षण के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने वाल्मीकि समाज के लिए कम्युनिटी सेंटर एवं लाइब्रेरी निर्माण करने के भी निर्देश दिए।
उपाध्यक्ष पंवार ने कहा कि नगरीय निकाय सफाई कर्मचारियों की समस्याओं पर नियमित सुनवाई करें। उन्होंने यह भी कहा कि सीवर एवं गंदे नालों की सफाई मशीनों से करवाई जाए, जिससे किसी प्रकार की जनहानि न हो। उन्होंने नगर परिषद के प्रत्येक जोन में उपस्थिति और कार्मिकों के विश्राम के लिए 2 कक्षों का चेंजिंग रूम बनाने के निर्देश दिए।
साथ ही समाज कल्याण विभाग और अनुजा निगम के अधिकारियों को राष्ट्रीय कर्मचारी वित्त विकास निगम की योजनाओं के तहत ऋण उपलब्ध करवाने और स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने के लिए निर्देश दिए। वही उन्होंने सामाजिक कल्याण संबंधी योजनाओं के समुचित प्रचार-प्रसार कर पात्र लाभार्थियों को योजनाओं से जोड़ने के भी निर्देश दिए।
वही आपको बता दे जिला कलक्टर टीना डाबी ने कहा कि ‘नवो बाड़मेर अभियान’ के तहत शहर में बेहतरीन सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किया जा रहा है। इस अभियान के सुचारू संचालन में सफाई कर्मचारियों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारियों को आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे। महिला सफाई मित्र और अन्य स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जाएंगे।
आगे जिला कलक्टर ने कहा कि सफाई कर्मचारियों के पेंशन प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य जांच के लिए हेल्थ कैंप और फ्लैगशिप योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए सफाई कर्मचारियों की बस्ती में कैंप लगाए जाएंगे। बैठक में दिए गए निर्देशों की पालना सुनिश्चित कर एक्शन टेकन रिपोर्ट आयोग को भिजवाई जाएगी।
साथ ही साथ आपको बता दे इस बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कुमार, नगर परिषद आयुक्त श्रवण सिंह राजावत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसआईयूसीएडब्ल्यू) नीतीश आर्य, उपखंड अधिकारी वीरमाराम, उपनिदेशक (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता) सुरेंद्र प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. विष्णुराम बिश्नोई सहित नगर परिषद के कार्मिक और सफाई कर्मचारी संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल