
Barmer। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आयोजित जेल प्रहरी सीधी भर्ती परीक्षा शनिवार (12 अप्रैल 2025) को सख्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। जिले में बनाए गए 17 परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों को आईडी प्रूफ, फेस स्कैनिंग, फिजिकल चेकिंग और फिंगरप्रिंट वेरीफिकेशन के बाद ही एंट्री दी गई।
इन सख्त प्रक्रियाओं के चलते परीक्षा केंद्रों पर लंबी कतारें देखने को मिलीं। सुबह 9 बजे के बाद किसी को भी एंट्री नहीं दी गई। पहली पारी की परीक्षा सुबह 10 से 12 बजे तक चली, जबकि दूसरी पारी दोपहर 3 से 5 बजे आयोजित की गई। जिला मुख्यालय पर बनाए गए 17 सेंटरों में से 16 सरकारी संस्थानों और 1 प्राइवेट स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।
पेपर को केंद्रों तक पहुंचाने में भी सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया। वहीं, कुछ महिला परीक्षार्थियों को सोने-चांदी के आभूषण पहनकर आने पर उन्हें हटाने के निर्देश दिए गए। कुल मिलाकर, परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल और उच्च सुरक्षा व्यवस्था में संपन्न करवाई गई।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल