
बाड़मेर। पिछले दिनों राजस्थान विधानसभा में बायतु विधायक हरीश चौधरी (Harish Chaudhary) द्वारा जल जीवन मिशन को लेकर तामलोर गांव में जातिवाद करने के आरोपों का जवाब देते हुए तामलोर सरपंच हिन्दू सिंह (Hindu Singh) ने घोर निंदा की। हिन्दू सिंह ने रविवार (9 मार्च, 2025) को प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा कि विधानसभा के पटल पर किसी भी सीनियर नेतो को तथ्यहीन झूठी और आपसी जातीयों में लड़ाई करने वाली बात नही रखनी चाहिए। हरीश चौधरी के जिन हरखाराम, रेशमाराम मेघवाल इनके यहां पानी नही पहुंचने की बात रखी। वो सरासर झूठी तथ्यों से परे तथा एकमद गलत है।
उन्होंने कहा कि मैं चुनौती देता हूं कि मौके पर जाकर देखे अपने मनगढ़ंत ढंग से बात हमारी पंचायत तामलोर के आपसी भाईचारे को बाड़मेर और महामहिम व राज्यपाल व विधानसभा गरिमा को घटाया है। मैं पिछले 10 वर्षों से तामलोर सरपंच हूं। मैंने सभी सरकारी योजनाओं जैसे कि आवास, सड़क सहित कई प्रकार का लाभ बिना किसी जातिवाद के तामलोर ग्राम पंचायत के लोगों को दिया है और जहां बात जल जीवन मिशन की हैं तो उसका भी कार्य लगभग पूर्ण हो चुका हैं। गांव में कुछ घर ऊंचाई पर होने के कारण उनमें पानी का प्रेशर कम आ रहा हैं। उसका भी संबंधित विभाग के सहयोग से कर दिया जाएगा।
हरीश चौधरी जो वर्तमान बायतु विधायक हमारे जिले के सांसद रह चुके है जो सरकार मे केबिनेट मंत्री रह चुके, कांग्रेस पार्टी में बड़े राज्य के प्रभारी है। हम जिले के वरिष्ठ नेता के नाते हम सम्मान करते है। लेकिन वो लगातार कई बार भाषणो मे और बयानो में जाति विशेष को टारर्गेट करना आपस में कुछ जाति में दुश्मनी हो विरोध ऐसे बयान देना कुछ वर्षों से कर रहे है। उनके जैसे नेता को यह सब बात शोभा नही देते। महामहिम, राज्यपाल, बाड़मेर सुदुर बोर्डर पर बसे गांव तामलोर पंधारे। हमारे गांव व जिले के लिए गर्व की बात है।
हिन्दू सिंह तामलोर ने कहा कि मिडिया के माध्यम से उनके बयान की कड़ी निन्दा करता हूं और उनके गलत बयान बाजी करने के लिये विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष इलाके के लोगो से माफी मांगनी चाहिए।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल