
आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) रविवार (16 मार्च 2025) को बाड़मेर में आयोजित होली मिलन समारोह में शामिल होने पहुंचे। इस मौके पर जोधपुर से बाड़मेर के बीच उनका जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। बेनीवाल का काफिला तय समय से करीब 6 घंटे बाद बाड़मेर पहुंचे। इससे पहले बीच रास्ते में बेनीवाल का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया। बायतु में जेसीबी से फूलों की बारिश की गई।
बायतु से बाड़मेर आते वक्त हाइवे पर पूर्व सांसद और बीजेपी नेता मानवेंद्र सिंह जसोल और नागौर सांसद बेनीवाल के बीच मुलाकात हुई। दोनों ने एक दूसरे को गले लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। मुलाकात का वीडियो भी सामने आया, जिसके बाद मारवाड़ा की राजनीति में नए समीकरण को लेकर भी चर्चा है।
दरअसल, बाड़मेर में आरएलपी का बड़ा वोटबैंक है। लेकिन लोकसभा चुनाव से पहले वर्तमान सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल ने आरएलपी छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया। उम्मेदाराम सांसद बन गए। बेनीवाल का काफिला बी एन सी होटल ओवरब्रिज से होते हुए भारी तादाद काफिले के नारे गूंज रहे युवाओं का जोश झंडा वाहनो लहराते नजर आये।
अहिंसा सर्किल से सेवा सदन भगवान महावीर टाउन हॉल में भारी तादाद में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। हनुमान बेनीवाल का स्वागत मारवाड़ी साफा पहनाकर व माल्यार्पण कर किया गया। देर रात तक नेताओं के भाषणों का दौर जारी रहा। आम जनता ने मंच पर पहुंचकर अपनी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपे।
मंच पूरी तरह से नेताओं व कार्यकर्ताओं से भरा रहा। पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से सुरक्षा व्यवस्था संभालते नजर आया। मंच से नेताओं ने आगामी चुनावों की तैयारियों पर जोर दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अभी से चुनावी रणनीति शुरू करें। एकजुटता और मेहनत से जीत हासिल करने का संकल्प लिया गया।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल