राजस्थान के थार नगरी बाड़मेर जिला मुख्यालय पर शिक्षा कोचिंग सेंटर आजाद चौक में आज बालिकाओं की जागरूकता के लिए ‘ Good Touch Bad Touch’ तथा अपनी सुरक्षा के गुण सिखाए गए। जिसमे कोचिंग संचालक भरत सिंह ने बताया की आने वाले भविष्य में देश का नाम रोशन करना हैं।
वही मुख्य वक्ता बीएसएफ यूनिट 83 की महिला सैनिक सरोज देवी ने बालिकाओं को स्वसुरक्षा और भविष्य में गलत कदम नहीं उठाते हुए अपने परिवार का नाम रोशन करना हैं की बात कही। जिसमे कोचिंग स्टाफ निकिता खत्री और दुर्गेश्वरी खत्री ने भी अपने विचार प्रकट किए। वही कार्यक्रम का संचालन गोपाल सैन ने किया।
रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल