राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर (Barmer) में फ्लोरेंस नाइटगेल नर्सेज सोसायटी के तत्वाधान में सत्य सांई राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोमानियो की ढाणी में सभी अध्ययनरत बच्चो को एक सौ पचास स्कूल बैग,बिस्कुट और फल का वितरण किया गया।
इस दौरान नर्सिंग अधीक्षक भारमल सिंह व फ्लोरेंस नाइटगेल नर्सेज सोसायटी अध्यक्ष सुरेश कुमार छंगाणी ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने का रास्ता शिक्षा निर्धारित करती है। हम सबको शिक्षा के क्षेत्र में आगे आकर समाज और देश के विकास में योगदान देना चाहिए। जहां जरुरतमंद बच्चे हो उनको शिक्षण सामग्री भेंट कर उनका सहयोग करना चाहिए।
वहीं सचिव संतोष सहारण ने बताया सोसाइटी स्थापना के बाद से पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण, विद्यालय में पढ़ रहे जरुरतमंद बच्चों को शिक्षण सामग्री भेंट कर, राजकीय चिकित्सालय में रक्तदान शिविर लगा कर मानवता के क्षेत्र में कार्य कर रही है।
सोमानियो की ढाणी विद्यालय में फल फ्रूट, स्कूल बैग वितरण मौके पर विद्यालय स्टाफ के साथ नर्सिंग अधीक्षक भारमल सिंह,फ्लोरेंस नाइटगेल नर्सेज़ सोसायटी अध्यक्ष सुरेश कुमार छंगाणी, सचिव संतोष सहारण, नर्सिंग स्कूल के प्रिंसिपल मंगलाराम विश्नोई, जिला अध्यक्ष RNU अचलाराम बेनीवाल, वरिष्ठ नर्सिंग अधिकारी धनसिंह धांधू, तुलसाराम सारण, पवन कुमार, नर्सिंग अधिकारी विक्रम सिंह यादव, वीराराम माली, राजेंद्र सिंह राठौड़, अशोक चौहान हेल्पर कानाराम उपस्थित रहे।