
राजस्थान के शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) ने शनिवार को बाड़मेर दौरे पर रहे जहाँ उन्होंने जिले के नव निर्मिति गादान ग्राम पंचायत का फीता काट कर उद्घाटन किया। इस दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, बाड़मेर विधायक प्रियंका चौधरी चौहटन विधायक आदुराम मेघवाल, पोकरण विधायक महंत प्रताप पूरी महाराज बाड़मेर जिला कलेक्टर टीना डाबी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कुमार,भाजपा जिलाध्यक्ष अनंत राम विश्नोई पूर्व जिला अध्यक्ष स्वरूप सिंह खारा सहित स्थानीय ग्रामीण लोग मौजूद रहे।
जहाँ मंत्री मदन दिलावर ने मीडिया से बातचीत करते समय जिले में सफाई व्यवस्था को लेकर गहरी नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा कि बाड़मेर में सफाई की स्थिति नाकाफी है और इसे शीघ्र सुधारने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत को सालाना 12 लाख रुपये की राशि सफाई व्यवस्था के लिए मिलती है, लेकिन इसके बावजूद अधिकांश गांवों में सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं है। उन्होंने इसे एक गंभीर मुद्दा बताते हुए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि अगर सफाई में सुधार नहीं किया गया तो वे कठोर कदम उठाएंगे।
उन्होंने ग्राम पंचायतों में सफाई व्यवस्था की गंभीर समीक्षा की और जिला परिषद, BDO, VDO, सरपंच, और प्रधान को निर्देश दिए कि वे इस दिशा में तुरंत कार्रवाई करें। इसके साथ ही उन्होंने तृतीय श्रेणी शिक्षक तबादले को लेकर बोले की शिक्षकों को उनके द्वारा ही प्राथमिक रूप से चुने गए जिले ही आवंटित किए गए हैं।
शिक्षा प्रणाली में यह प्रक्रिया रहती है कि थर्ड ग्रेड शिक्षकों को अपने प्राथमिक जिले मे रखने की प्रणाली है वही सेकंड ग्रेड शिक्षकों को संभाग स्तरीय क्षेत्र बल्कि फर्स्ट ग्रेड शिक्षकों को राजस्थान के किसी भी स्कूल में तबादले की प्रणाली रहती है। किसी भी समस्या को मद्देनजर रखते हुए मुख्यमंत्री द्वारा तबादले को लेकर जो निर्णय लिया जाएगा उसी के आधार पर अग्रिम कदम उठाया जाएगा।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल