राजस्थान। बाड़मेर जिले में भीषण गर्मी को देखते हुए जिला कलक्टर निशांत जैन के निर्देशों की पालना में खाली पशु खेलियों में टैंकरों एवं अन्य माध्यमों से पानी भरवाया जा रहा है। इससे प्रचण्ड गर्मी में पशुओं को पीने का पर्याप्त पानी उपलब्ध हो रहा है। ज़िला प्रशासन द्वारा गौ शालाओं में पीने के लिए पानी और पर्याप्त मात्रा में चारे की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है।
साथ ही पक्षियों के लिए परिंडे लगा कर पानी की व्यवस्था की जा रही है। रविवार को चौहटन, धोरीमन्ना, सेड़वा सहित ज़िले के सभी उपखण्ड क्षेत्रों और तहसीलों में खेलियों में पानी भरवाया गया एवं गौशालाओं का निरीक्षण कर चारे-पानी का उपयुक्त प्रबंध सुनिश्चित किया गया। साथ ही पक्षियों हेतु परिंडे लगवा पानी की व्यवस्था की गई।
रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल, बाड़मेर