बाड़मेर। जिला कलेक्टर टीना डाबी (Tina Dabi) ने मंगलवार (18 फरवरी, 2025) को मांगता ग्राम पंचायत मुख्यालय पर रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करते हुए राहत पहुंचाने के निर्देश दिए। रात्रि चौपाल में जिला कलेक्टर टीना डाबी ने आमजन की व्यक्तिश: परिवेदनाएं सुनते हुए विभागीय अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन की समस्याओं के निस्तारण के लिए संवेदनशील है। इसके लिए जन सुनवाई के साथ-साथ रात्रि चौपाल के माध्यम से आमजन तक पहुंच कर समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रयासरत है। इस दौरान आमजन की ओर से जिला कलेक्टर को रात्रि चौपाल में अतिक्रमण, साफ-सफाई, आम रास्तों को खुलवाने, खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ दिलवाने, पीएम किसान सम्मान निधि सहित अन्य परिवाद सौंपे गए। जिला कलक्टर ने कहा कि आमजन की ओर से सौंपे गए सभी परिवादों का समयबद्ध निस्तारण किया जाएगा।
उन्होंने ग्रामीणों से राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। उन्होंने किसानों से फार्मर रजिस्ट्री शिविरों में भाग लेकर किसान पहचान पत्र के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने का आग्रह किया। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कुमार समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पहले जिला कलक्टर टीना डाबी ने धोरीमना प्रवास के दौरान पंचायत समिति एवं तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर सम्पादित किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल