राजस्थान के बाड़मेर जिले की जिला कलक्टर टीना डाबी (Tina Dabi) ने गुरूवार (19 सितंबर, 2024) को जिला मुख्यालय स्थित अटल सेवा केन्द्र में आयोजित जिला स्तरीय जनसुनवाई के दौरान परिवेदनाएं सुनीं। जिला कलक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को परिवदनाओं के निस्तारण के लिए निर्देशित किया।
जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान 110 से अधिक परिवेनाएं प्राप्त हुईं। इनमें घरेलू विद्युत कनेक्शन, कृषि विद्युत कनेक्शन, पंचायती राज, नगरपरिषद्, राजस्व, पुलिस, अतिक्रमण, पानी और बिजली की समस्या, कोर्ट के आदेशों की पालना, समाज कल्याण विभाग के पेंशन प्रकरणों सहित विभिन्न विभागों से संबंधित परिवेदनाएं प्राप्त हुईं।
कलक्टर टीना डाबी ने आमजन से प्राप्त परिवेदनाओं को गंभीरता से लेते हुए तत्काल निस्तारण का प्रयास किया। साथ ही अधिकारियों को समयबद्ध तरीके से परिवेदनाओं के निस्तारण के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने गुरूवार को जन सुनवाई के दौरान ग्रामीणों को ससम्मान कुर्सी पर बिठाकर उनकी परिवेदनाओं को सुना।
बता दे कि जिला स्तरीय जन सुनवाई के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी, अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेन्द्रसिंह चांदावत, यूआईटी सचिव श्रवणसिंह राजावत, उपखंड अधिकारी विरमाराम, जिला कोषाधिकारी जसराज चौहान, जिला रसद अधिकारी कंवराराम, तहसीलदार तेजपाल पाडा, उप निदेशक जसवंत गौड़, पुलिस उप अधीक्षक रमेश कुमार शर्मा, आयुक्त विजय प्रतापसिंह, अधीक्षण अभियंता सुराराम चौधरी, अशोक कुमार मीना, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी मुरलीधर यादव समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।