राजस्थान के थार नगरी बाड़मेर में जिले भर की सरकारी विद्यालय में कुक का काम करने वाली स्थानीय महिलाएं शुक्रवार को District Collector के पास पहुंची जहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन।
आपको बता दे महिलाओं का कहना है कि राजस्थान की राजकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक ,संस्कृत विद्यालय एवं मदरसा में करीब 1,19,000 कुक हेल्पर पिछले 24 वर्षों से कार्यरत है। जिसमें सभी कुक हेल्पर को 2,143 का मानदेय दिया जा रहा है जो वर्तमान समय में बढ़ती महंगाई के हिसाब से बहुत ही कम है।
वही आगे कुक हेल्परो का कहना है कि इतनी कम सैलरी में गुजारा करना बहुत ही मुश्किल भरा काम है जिसको लेकर आज हमने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है, बता दे उनका कहना है कि दीपावली से पूर्व तक हमारी मांगे स्वीकार नहीं की गई तो संपूर्ण राजस्थान की महिला कुक हेल्पर द्वारा पीएम पोषण योजना, मुख्यमंत्री बाल गोपाल दुग्ध योजना का बहिष्कार कर प्रदेश भर की महिला कुक हेल्पर द्वारा राजधानी जयपुर में अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा।
रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल