राजस्थान के थार नगरी बाड़मेर शहर में SPA की आड़ में वेश्यावृत्ति के गोरख धंधे की शिकायतों के बाद बाड़मेर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीना के निर्देशन में देर रात पुलिस की अलग-अलग टीमों ने चौहटन चौराहे स्थित एक स्पा सेंटर पर दबिश दे स्पा सेंटर से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई की भनक लगते ही शहर के कई स्पा सेंटर के लोग ताले लगाकर फरार हो गये।
वही बाड़मेर एससी एसटी सेल सीओ अरविंद कुमार जांगिड़ ने बताया की लगातार स्पा सेंटर में अनैतिक गतिविधियों का संचालन कर शहर के वातावरण को दूषित करने की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस की अलग-अलग टीमों ने स्पा सेंटरों पर दबिशें दी है। तो कई स्पा सेन्टर में संचालकों को पहले से ही कार्रवाई की भनक लगने से कई स्पा सेन्टर में ताले लगाये मिले हैं।
वही चौहटन चौराहे स्थित एक स्पा सेंटर पर तीन युवक मिले थे उनको धारा 151 में गिरफ्तार कर कोतवाली थाना पुलिस को सुपुर्द किया है। स्पा की आड़ में वेश्यावृत्ति के इस धंधे को रोकने के लिए पुलिस की लगातार छापेमारी जारी रहेगी। इस कार्रवाई में कोतवाली थाना पुलिस महिला थाना पुलिस के साथ डीएसटी टीम भी उपस्थित रहे हैं।
रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल, बाड़मेर