
बाड़मेर जिले को साफ, स्वच्छ व सुन्दर बनाने को लेकर जिला प्रशासन ने बीड़ा उठाया है जहाँ एक अनूठी पहल करते हुए मंगलवार को लोग घरों से कचरा बाहर ना फेंके इसको लेकर घर घर जाकर कचरा पात्र वितरण किये जिसमे सूखा कचरे के लिए हरा पात्र व गीले कचरे के लिए नींला पात्र वितरित किये गए।
वही इसके साथ ही लोगों से समझाइस भी कर रहे है कि कचरा खुले मे ना फेंक कर इन पात्रों मे डाले क्योंकि जिस तरह से हॉस्पिटल मे लगी लंबी लंबी कतारों मे ज्यादातर खुले मे पड़े कचरे से बीमारियां फैलती है। बीमारियों पर अंकुश लगाने के लिए अपने आस पास क्षेत्र मे साफ सफाई रखे। साथ ही कर्मचारीयों और NCC केडेट्स द्वारा शहर वासियों से स्वच्छ भारत और नवो बाड़मेर अभियान को सफल बनाने की अपील की।
दरअसल बाड़मेर जिले में कलेक्टर टीना डाबी के नवो बाड़मेर अभियान के तहत वार्ड संख्या 39 में हर घर कचरा पात्र वितरित किए गए हैं। इस पहल के माध्यम से वार्ड को आत्मनिर्भर घोषित किया गया है। NCC कैडेट्स ने घर-घर जाकर लोगों से अपील की कि वे कचरे को उचित तरीके से, यानी कचरा पात्र में डालें। गीले और सूखे कचरे के लिए अलग-अलग कचरा पात्र बांटे गए हैं, जिससे स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का भी सन्देश दिया गया । साथ ही यह अभियान समुदाय में जागरूकता फैलाने और स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी को बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण कदम है।
वही NCC केडेट्स ने बताया कि जिला कलेक्टर टीना डाबी द्वारा शहर को स्वच्छ बनाने के लिए चलाए जा रहे नवो बाड़मेर अभियान के तहत जिला प्रशासन द्वारा शहर मे घर घर जाकर कचरा पात्र जिसमे गीला कचरा के लिए नीला और सूखे कचरे के लिए हरा पात्र वितरण किये गए जिसमे लोगों से भी समझाइस की गई है।
वही इस अभियान को सफल बनाने के लिए EO हुकमीचंद ने बताया कि शहर के वार्ड 39 को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर आज घर घर जाकर NCC केडेट्स द्वारा कचरा पात्र वितरण किये गए साथ लोगों से अपने आसपास स्थान को स्वच्छ रखने की अपील की। ताकि हमारा बाड़मेर स्वच्छता में अग्रणी हो और फैल रही इस गंदगी के कारण बीमारियों से मुक्ति मिले ।
बाड़मेर जिले में नवो बाड़मेर अभियान की शुरुआत जिला कलेक्टर टीना डाबी की ज्वाइनिंग के साथ शुरू हुआ था लेकिन कुछ समय बाद इस पर ब्रेक लग गए थे और शहर गंदगी से अटा हुआ था लेकिन एक बार फिर अभियान शुरू किया है जरूरत है शहर के वाशिंदों के साथ जिम्मेदारों की दृढ़ इच्छा शक्ति की ताकि शहर हमेशा के लिए स्वच्छ और सुंदर बने न की सिर्फ वाहवाही लूटने के लिए कुछ दिनों के लिए अभियान चलाना।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल