बाड़मेर। अग्रवाल समाज के आराध्य भगवान अग्रसेनजी की जयंती महोत्सव के उन्नीस दिवसीय कार्यक्रम के तहत रविवार (29 सितंबर, 2024) को अग्रवाल पंचायत के अध्यक्ष गंगाविशन अग्रवाल की अध्यक्षता व सचिव सुरेश मोदी के सानिध्य में हाईस्कूल के मैदान में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अग्रवाल समाज कार्यकारिणी सदस्य राजाराम सर्राफ ने बताया कि रविवार को प्रातःकाल हाईस्कूल के पिछले मैदान में वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 8 टीमों का चयन किया गया जिसमें सर्व प्रथम 4 मैच खेले गये,उनमें विजयी टीमों के बीच दो मैच खेले जिसमें विजेता टीमों के मध्य फाइनल मैच खेला गया जिसमें डॉक्टर भानु बंसल की टीम विजेता रही।
छोटे बच्चों की जलेबी दौड़ प्ले ग्रुप से प्रेप के बच्चों में क्रिश बंसल प्रथम व हार्दिक सिंहल द्वितीय, कक्षा 1 से 2 में मितांश गर्ग प्रथम व गर्व सिंहल द्वितीय रहे। 50 मीटर दौड़ कक्षा 3से 5 में बालक वर्ग में अचल सिंहल प्रथम व गर्व सिंहल द्वितीय रहे बालिका वर्ग में मान्या लोहिया प्रथम व नित्या द्वितीय रही। 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता मे कक्षा 6 से 8 बालिका वर्ग में परिधी बंसल प्रथम व छवी लोहिया द्वितीय रही बालक वर्ग में अनिकेत जिंदल प्रथम व अक्षय सिंहल द्वितीय रहे।
चरी दौड़ प्रतियोगिता विवाहित महिला वर्ग में पायल बंसल प्रथम व पुनिता बंसल द्वितीय रही वही पुरुषों की चरी दौड़ में ललित लोहिया प्रथम व दिनेश बंसल द्वितीय रहे। कबड्ड़ी प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 के मैच में हिमांश जिंदल एण्ड पार्टी विजयी रही, कक्षा 9 से 11 तक में लक्ष्य बंसल एण्ड पार्टी विजयी रही। कक्षा 12 से ऊपर अविवाहित बालक वर्ग में तीन टीमों का चयन किया गया। जिसमें वरुण गुप्ता एण्ड पार्टी द्वारा दोनों बाकी की टीमों से मैच जीतकर विजेता रही। विवाहित वर्ग में प्रवीण बंसल एण्ड पार्टी ने मैच जीता । रोमांचक मैच रस्साकस्सी प्रतियोगिता विवाहित पुरुष वर्ग चार टीमों में से दिलीप बंसल एण्ड पार्टी विजयी रही। अविवाहित बालक वर्ग मे चार टीमें बनाई गई उसमें नितेश बंसल एण्ड पार्टी विजयी रही।
हितेश बिंदल ने बताया कि रविवार को अग्रवाल पंचायत भवन में सांय बालक बालिकाओं का दो वर्ग में डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यकारिणी सदस्य दिनेश बंसल ने बताया कि सोमवार को दोपहर में अग्रणी ग्रुप के संयोजन में महिलाओं की तुलसी साज सज्जा प्रतियोगिता, अग्रवाल जानकी महिला सत्संग मंडल के संयोजन में अयोध्या धाम चलो प्रतियोगिता एवं अग्रवाल मित्र मंडल के संयोजन में एक मिनट प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।