
राजस्थान के बाड़मेर (Barmer) नेशनल हाईवे-25 (NH-25) पर शुक्रवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। बता दे शाहपुरा से बाड़मेर आ रही रोडवेज बस जिप्सम हॉल्ट के पास अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें 10 सवारियां घायल हो गईं। हादसा सुबह करीब 6:30 बजे नागाणा थाना क्षेत्र में हुआ।
ड्राइवर को आई झपकी, पलटी खा कर खाई में गिरी बस
बता दे पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बस के ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण वाहन हाईवे से नीचे उतर गया। वापस हाईवे पर लाने की कोशिश में बस असंतुलित होकर पलट गई।
22 सवारियां थी बस में, 10 घायल
शाहपुरा डिपो की यह बस कुल 22 यात्रियों को लेकर बाड़मेर की ओर आ रही थी। जिसमे दुर्घटना में घायल हुए यात्रियों को स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया। वही पुलिस और स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस व निजी वाहनों की सहायता से सभी घायलों को बाड़मेर जिला अस्पताल भिजवाया। फिलहाल सभी का इलाज जारी है।
वही नागाणा थानाधिकारी जमील खान ने बताया, कि “हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। और क्षतिग्रस्त बस को हाईवे से हटवा दिया जिसके बाद अब घटना की जांच जारी है जिसके रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हादसे में घायल हुए यह यात्री:
कैलाश (19) पुत्र बगताराम निवासी बिजराड़
कृष्ण कुमार (41) पुत्र धर्मपाल निवासी तारानगर, चूरू (बस कंडक्टर)
खरथा राम (20) पुत्र नारना राम निवासी मातासर भुरटिया, बाड़मेर
विनोद (46) पुत्र परसराम निवासी कटारा का चोक, कृषि मंडी, नागौर
तारा चंद (40) पुत्र शंकरलाल निवासी बायतु भोपजी, बालोतरा
भेरमल (22) पुत्र पप्पू राम निवासी बायतु भोपजी, बालोतरा
भीमराव (43) पुत्र बाबूलाल निवासी खींवसर, नागौर (बस ड्राइवर)
नवाब (40) पुत्र इमाम निवासी बने की बस्ती, सज्जन का पार, रामसर, बाड़मेर
महेंद्र त्रिवेदी (55) पुत्र चिरंजीलाल निवासी नागौर
मोईनुद्दीन (19) पुत्र दायम ख़ान निवासी गंगाला, चोहटन, बाड़मेर
रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल