बाड़मेर। पुलिस को राज्य स्तरीय टॉप 25 चयनित अपराधी ठाकराराम को धर दबोचने में बड़ी सफलता मिली है । ठाकराराम 50,000 का इनामी जिसने पूर्व में थाना अधिकारी सिणधरी पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास भी किया था। अपराधी ठाकराराम जो 4 साल से पैरोल से फरार था। जो कई प्रकरणों में वांछित अपराधी है जिसमे बाड़मेर पुलिस को धर दबोचने में बड़ी सफलता मिली।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जसाराम बोस ने प्रेस वार्ता के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि अपराधी ठाकरा राम पुत्र मानाराम जाति जाट निवासी बूठसरा का निवासी है जो बाड़मेर बालोतरा में मादक पदार्थ की तस्कारियों में सक्रिय अपराधी है। पुलिस द्वारा आरोपियों की धरपकड के दौरान बदमाश आरोपी द्वारा पुलिस पर फायर कर या पुलिस पर गाडी चढ़ाने का प्रयास कर वहा से फरार हो जाता था।
इसी दौरान अपराधियों की धर पकड़ हेतु स्पेशल टीम गठित कर जमील खान उप निरीक्षक के नेतृत्व में कमांडो टीम व सीआरबी टीम द्वारा सूचना पर मुलजिम का लगातार 500 किलोमीटर पीछा करते हुए चित्तौड़गढ़ ज़िले के निंबाहेडा पहुंचे और वहां पर स्थानीय पुलिस की सहायता लेते हुए जिस घर में अपराधी रुका हुआ था उस घर पर घेरा देकर दबिश दी गई जहां अपराधी ठाकराराम को धर दबोच कर तस्करी में प्रयुक्त लग्जरी वाहन फॉर्च्यूनर को जब्त किया ।वहीं इनामी अपराधी ठाकुराराम को शरण देने वाले तुलसीराम मेनारिया पुलिस दल की भनक लगते ही मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।
रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल, बाड़मेर