बाड़मेर। जिलें में लगातार बढ़ रही गर्मी को देखते हुए जिला कलेक्टर निशान्त जैन की अपील के बाद टीम बाड़मेर द्वारा गांधी चौक स्कूल के बाहर अस्थाई पानी की प्याउ स्थापित की गई। जिसकी कम्मान बाड़मेर की बेटियों ने सम्भाली। अलग-अलग टीमें बनाकर कड़ी धूप में राहगीरों को ठण्ठा पानी पिलाते हुए आमजन को भीषण गर्मी में राहत देने का कार्य किया गया।
वहीं अस्थाई प्याउ के टीम लीडर सीमा पातलिया ने बताया कि इस प्रकार का कार्य करने से मन को सन्तुष्टी मिलती है। ऐसे पुनीत कार्य में हम सबकी भागीदारी होनी चाहिए। इस भयंकर गर्मी में प्यासों को पानी पिलाना मानों अमृत के समान है। टीम बाड़मेर के प्रवक्ता रफीक मोहम्मद कोटवाल ने बताया कि टीम बाड़मेर द्वारा अभी पानी की प्याउ लगाई है, उसके बाद छाछ व नीम्बू शिकंजी भी पिलाई जाएगी।
ये कार्य जून तक चलेगा। इस दौरान टीम बाड़मेर के अध्यक्ष सुरेश जाटोल, उपाध्यक्ष प्रेम परिहार, महामंत्री अबरार मोहम्मद, छगनसिंह, अनिस अहमद, कुलदीप अवस्थी, भगवानदास लखारा, जितेन्द्र जाटोल, राजुराम, नक्षत्री चौधरी, पवन दईया, आसाराम, किरण सिंघाड़िया, सीमा शर्मा, लीना व्यास, रूचिका खत्री, विमला खत्री, भावना सोनी, दीपिका सोनी, निकिता परमार, नीतू शर्मा, दिव्या राखेचा, भावना डाबी, लता पारवानी, संतोष सिसोदिया, भगवानदास लखारा, नायरा अनिस, मानसी शर्मा सहित कई बालिकाएं मौजूद रही।
इन्होने थामी कम्मान-भीषण गर्मी में आहत को राहत देने के लिए अंजना, दिव्या, दुर्गा, हिमान्शी, पायल, संगीता, रजनी, दीपू चौहान, रिन्कू, खुशी, खुशबू, शाहब्रिन, भूमिका सोनी, हेनी, भाग्यश्री, परी और प्रेरणा, रेशमा खान, कुमकुम, रेशमा बानो, मानिका, भाविशा, कुसुम, कल्पना, मधू, मुश्कान, सुमन, नीतू माली, सानिया, भूमिका, प्रेरणा जैन, खुशी जैन, प्राची राठी सहित कई बालिकाएं सेवाएं दे रही है।
रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल, बाड़मेर