
बाड़मेर (Barmer) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगामी 23 नवम्बर रविवार को पल्स पोलियो अभियान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आज जिला मुख्यालय पर पल्स पोलियो जागरूकता रैली का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विष्णुराम विश्नोई के निर्देशन में किया गया। रैली को आरसीएचओ डॉ. बाँकाराम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।आरसीएचओ ने इस अवसर पर कहा कि पल्स पोलियो अभियान का उद्देश्य 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो रोधी खुराक देकर जिले को पूरी तरह पोलियो मुक्त बनाए रखना है। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीमें घर-घर पहुंचकर सुनिश्चित करेंगी कि कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे।रैली में नर्सिंग स्टूडेंट, एएनएम, आशा सहयोगिनी, एवं चिकित्सा कार्मिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली के दौरान “दो बूंद जिंदगी की” तथा “हर बच्चा पोलियो मुक्त हो” जैसे नारों से आमजन को जागरूक किया गया । कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम समन्वयक राकेश भाटी, नर्सिंग ट्यूटर चेनाराम, एसीडीओ ओमप्रकाश बिश्नोई एवं विभागीय कार्मिक उपस्थित रहे।स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने 0-5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य पिलाएं और अभियान को सफल बनाने में सहयोग करें।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
