
Barmer। डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह समिति द्वारा सोमवार (14 अप्रैल 2025) को भव्य जन जागरण रैली का आयोजन किया गया। समारोह समिति के मीडिया प्रभारी हितेश तंवर ने बताया कि सोमवार (14 अप्रैल 2025) को डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर विशाल जन जागरण रैली आयोजित की गई। रैली की शुरुआत सर्वप्रथम चौहटन रोड स्थित अंबेडकर सर्किल पर बाबा साहेब की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित करने से हुई।
इस मौके पर बाड़मेर एएसपी जस्साराम बोस, महिला अनुसंधान सेल के एएसपी नितेश आर्य, बाड़मेर एसडीएम विरमाराम, समारोह समिति संयोजक विमला बृजवाल, कार्यक्रम प्रभारी खीमकरण खींची और कोषाध्यक्ष महिपाल खोरवाल ने बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद सभी अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। रैली प्रभारी उमाशंकर फुलवारिया के अनुसार, रैली अंबेडकर सर्किल से शुरू होकर शहर के चौहटन ओवर ब्रिज, प्रताप जी प्रोल, पिपली चौक, ढाणी बाजार, पुरानी सब्जी मंडी, स्टेशन रोड और अहिंसा सर्किल होते हुए भगवान महावीर टाउन हॉल पहुंची, जहाँ एक भव्य जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ।
कार्यक्रम के दौरान विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल और मुख्य वक्ता पूर्व मंत्री एवं विधायक बगरू कैलाश वर्मा ने बाबा साहेब के विचारों पर चर्चा की। कैलाश वर्मा ने कहा कि बाबा साहेब ने हमेशा शिक्षा के महत्व को बढ़ावा दिया और समाज के उत्थान के लिए शिक्षा को आवश्यक माना। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा प्राप्त करना हर व्यक्ति का अधिकार है, और यह बाबा साहेब का संकल्प था कि समाज के हर व्यक्ति को शिक्षा प्राप्त हो। मुख्य अतिथि आदूराम मेघवाल ने बाबा साहेब के योगदान को रेखांकित करते हुए कहा कि उन्होंने सभी को समानता का अधिकार दिलाया।
उन्होंने अपनी कठिनाइयों का सामना करते हुए शिक्षा प्राप्त की और कानून मंत्री के रूप में देश की सेवा की। समारोह समिति की अध्यक्ष विमला बृजवाल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और कहा कि बाबा साहेब ने शिक्षा को समाज में परिवर्तन लाने का सबसे प्रभावी माध्यम माना। उन्होंने यह भी कहा कि हमें बाबा साहेब के विचारों पर चलकर समाज को शिक्षित करना चाहिए। कोषाध्यक्ष महिपाल खोरवाल ने बाबा साहेब के विचारों का अनुसरण करते हुए समाज को संगठित करने और शिक्षा के माध्यम से समाज के उत्थान का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष अनंत राम विश्नोई, लक्ष्मण बडेरा और अन्य अतिथियों ने भी बाबा साहेब की जीवनी पर अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों और समाज के सदस्यों की उपस्थिति रही, जिनमें विमला बृजवाल, खीमकरण खींची, महिपाल खोरवाल, हितेश तंवर, जटिया समाज अध्यक्ष सुरेश जाटोल, MS4 अध्यक्ष डॉ. राहुल बामणिया, खटीक समाज अध्यक्ष रतनलाल चंदेल, उमाशंकर फुलवारिया, भेरूसिंह फुलवारिया, ईश्वरचंद नवल, एडवोकेट प्रेमप्रकाश चौहान, श्रवण चंदेल, लक्ष्मण कुर्डिया, विक्की मंसुरिया, गोकलाराम सांगडा, कुलदीप बारूपाल, अचलाराम पंवार, छगनलाल जाटोल, खेतपाल टाइगर, रमेश मंसुरिया, पत्रकार ठाकराराम मेघवाल, पत्रकार मनमोहन सेजु, पत्रकार राजेन्द्र लहुआ, रेखाराम गढ़वीर, नेमाराम मंगलिया, नन्दकिशोर मंसुरिया, अजय फुलवारिया, लक्ष्मण जयपाल, रवि शंकर कोडेचा, तनेराव जयपाल, राजूराम भील, तुलसीदास जाटोल, भूपेंद्र बडेरा, पवन चौहान, रमेश कड़ेला, नरसिंह पुनड़ सहित मातृशक्ति भी उपस्थित रही।
इस आयोजन ने डॉ. भीमराव अंबेडकर के विचारों और उनके योगदान को सम्मानित करते हुए समाज में जागरूकता और शिक्षा के महत्व को पुनः रेखांकित किया।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल