राजस्थान के Barmer जिले में अपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है। चोरी, मारपीट व लूट की घटनाएं आए दिन बढ़ती जा रही है। वहीं पुलिस भी इन घटनाओं पर नकेल कसने के लिए लगातार प्रयासरत है। बता दे पुलिस इन आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है। इसी कड़ी में रविवार को बाड़मेर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
जहां जिले में लगातार हो रही दुपहिया वाहन चोरी की घटनाओं गंभीरता से लेते हुए बाड़मेर पुलिस ने ऑपरेशन मोटर साईकिल उठाईगिरा के तहत कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को दस्तयाब कर उनक़े द्वारा बाड़मेर शहर में अलग-अलग स्थानों व समय पर पूर्व में चोरी की गई कुल 13 मोटर साईकिल बरामद करने में कामयाबी हासिल की है ।
वही बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीना ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायत के बाद पुलिस ने टीम का गठन किया। जिसमें पुलिस थाना कोतवाली, धनाऊ, रामसर, डीएसटी, साईबर सैल, अभय कमांड, कंट्रोल रूम बाड़मेर की सयुंक्त कार्यवाही करते हुए बाड़मेर शहर, चोहटन, जोधपुर से मोटरसाईकिल चोरी की 14 वारदातों खुलासा करते हुए चार मोटरसाईकिल चोरों को गिरफ्तार कर चोरी की कुल 13 मोटर साईकिलों को भी बरामद किया।
रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल, बाड़मेर