
Barmer। नीति आयोग के आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के तहत गुरुवार को बाड़मेर जिला परिषद सभागार में जिला स्तरीय संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिला कलेक्टर टीना डाबी, जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कुमार ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
इस दौरान कलेक्टर टीना डाबी ने कहा कि संपूर्णता अभियान के तहत बाड़मेर जिले के आकांक्षी ब्लॉक रामसर ने उत्कृष्ट कार्य किया है, जिसमें विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी रही है। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारी भविष्य में भी नीति आयोग द्वारा निर्धारित संकेतकों की पूर्णता के लिए निरंतर प्रयास करें।
जिला कलेक्टर ने बताया कि संपूर्णता अभियान का मुख्य उद्देश्य छह प्रमुख संकेतकों में पूर्णता हासिल करना तथा स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और सहयोग की भावना को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताया कि रामसर ब्लॉक ने इनमें से पाँच संकेतकों में पूर्णता प्राप्त की है। कलेक्टर डाबी ने सम्मानित कार्मिकों को बधाई दी और भविष्य में और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
जिला प्रमुख महेन्द्र चौधरी ने कहा कि यह टीम वर्क का परिणाम है, जो कलेक्टर टीना डाबी के निर्देशन में संभव हुआ है। उन्होंने कहा कि जब उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान होता है, तो अन्य कार्मिकों को भी प्रेरणा मिलती है। उन्होंने भविष्य में नीति आयोग के मानकों के अनुरूप कार्य कर स्वर्ण पदक प्राप्त करने का संकल्प दोहराया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि कुमार ने बताया कि रामसर ब्लॉक में नीति आयोग के निर्देशानुसार संपूर्णता अभियान का सफल क्रियान्वयन हुआ। इसके तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, वित्तीय समावेशन, बुनियादी ढांचा, आजीविका एवं कौशल विकास जैसे क्षेत्रों में लक्ष्य आधारित कार्य किए गए, जिनमें रामसर ब्लॉक ने उल्लेखनीय प्रगति की और नीति आयोग के विभिन्न सूचकांकों में उत्कृष्ट उपलब्धि प्राप्त की।
जिला स्तरीय सम्मान समारोह में चौहटन प्रधान रूपाराम सारण, रामसर उपखंड अधिकारी IAS छायासिंह, बाड़मेर उपखंड अधिकारी IAS यथार्थ शेखर, सेड़वा उपखंड अधिकारी बद्रीनारायण विश्नोई, विभिन्न जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
इनका हुआ सम्मान
संपूर्णता अभियान के जिला स्तरीय सम्मान समारोह के दौरान रामसर उपखंड अधिकारी छायासिंह, मुख्य आयोजना अधिकारी नख्ताराम ईशराम, विकास अधिकारी विक्रम जांगिड़, रामसर की ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी ज्योत्सना, संगणक राकेश खिलेरी, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डा. हेमंत जाखड़, एएनएम संदीप कौर, पवनदीप कौर, राजवंती, आशा भानू, मूली, कृषि सुपरवाइजर पंकज बृजवाल, कृषि पर्यवेक्षक ओमप्रकाश जाणी, राकेश कुमार, रोहित कुमार, दिनेश कुमार, राजीविका से ब्लाक परियोजना प्रबंधक सोनू कुमार, कलस्टर मैनेजर दयावंती, सती,लीला, कलस्टर कोर्डिनेटर सर्मी एवं लेखाकार भावना को सम्मानित किया गया।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल