
थार नगरी बाड़मेर (Barmer) जिले के चौहटन विधानसभा क्षैत्र में दीपों के पर्व दीपावली के उपलक्ष्य में चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल एवं प्रधान रूपाराम ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ चौहटन बाजार में दुकानदारों और आमजन से मुलाकात की। उन्होंने सभी को खुशियों, उमंग और रोशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दीं तथा परंपरागत रूप से “राम-राम” और “रामा-शामा” कहा। इस अवसर पर बीजेपी चौहटन मंडल अध्यक्ष जेठमाल सनाऊ, एससी मोर्चा जिला महामंत्री नरेश विरट, मंडल महामंत्री गिरीश माहेश्वरी,भीमा राम, देवी लाल चौधरी , कपिल जोशी, शिवप्रताप सिंह बिरबल ढाका,ललित सेठिया ,प्रवीण पारिक भगवाना राम ,पदमाराम गोदारा,धरमा राम,सहित कई भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
