
थार नगरी बाड़मेर (Barmer) जिले के गुड़ामालानी कस्बे में बीती रात घर के आगे पार्किंग में खड़ी एक फॉर्च्यूनर गाड़ी में अचानक की आग लग गई। उसके बाद पूरे मोहल्ले में हड़कंप मच गया और मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। जानकारी के अनुसार गुड़ामालानी कस्बे की जैन मोहल्ला निवासी संजय जैन अपनी फॉर्च्यूनर कर को अपने घर के आगे पार्किंग में खड़ा कर सो गए थे देर रात अचानक ही फॉर्च्यूनर में आग लग गई इसके बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने पानी व मिट्टी की सहायता से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक फॉर्च्यूनर गाड़ी पूरी तरह से जलकर पूरी तरह राख हो गई। आगजनी की घटना की सूचना मिलने के बाद गुड़ामालानी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मौका मुआयना किया फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
