
Barmer। गुरुवार (10 अप्रैल 2025) को, कुछ दिन पहले एक ही परिवार के बारह सदस्यों द्वारा की गई देहदान की घोषणा आमजन के लिए न केवल प्रेरणा का स्रोत बनी, बल्कि इससे प्रेरित होकर कई लोग देहदान के लिए आगे आने लगे। इसी कड़ी में बाड़मेर के मेडिकल कॉलेज के जिला अस्पताल में एक दंपति ने देहदान की घोषणा की। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोखावा में कार्यरत सहायक कर्मचारी लाधुराम सैन ने सेवानिवृत्ति के बाद यह सराहनीय कदम उठाया।
बाड़मेर जिले में यह पहली बार हुआ जब किसी दंपति ने, खासकर सैन समाज से, देहदान की घोषणा की। तलिया छोटू गांव निवासी लाधुराम सैन कुछ माह पूर्व सेवानिवृत्त हुए थे। सेवानिवृत्ति के बाद वे लगातार इस विचार में थे कि अपने जीवन को कैसे यादगार बनाया जाए। इसी दौरान लुम्भाणी परिवार और मानाराम गढ़वीर ने उन्हें देहदान के लिए प्रेरित किया। प्रेरणा मिलने के बाद उन्होंने अपनी पत्नी गोमी देवी के साथ मिलकर बाड़मेर जिला मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. बी. एल. मंसूरिया के समक्ष देहदान की घोषणा करते हुए सहमति पत्र सौंपा।
घोषणा के दौरान लाधुराम सैन ने बताया कि लुम्भावास के धोखलोनी परिवार के बारह सदस्यों द्वारा की गई देहदान की पहल अत्यंत प्रेरणादायक थी और उन्हीं से प्रेरणा लेकर उन्होंने और उनकी पत्नी ने देहदान का निर्णय लिया। उन्होंने अपना सहमति पत्र बाड़मेर मेडिकल कॉलेज के जिला अस्पताल अधीक्षक डॉ. बी. एल. मंसूरिया को सौंपा।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल