
बाड़मेर (Barmer) बेटे को पीटने का कारण पूछने गए भाजपा नेता पर बदमाशों ने हमला कर दिया। उन्हें किराने की दुकान में घुस कर मारा। दर्जनभर बदमाश लात-घूंसे चलाते रहे, *बाल्टी भी फेंकी। इसमें से एक के हाथ पर तो प्लास्टर बंधा था। मारपीट के वक्त जब भाजपा नेता नीचे गिरे तो एक बदमाश कंधे पर बैठ गया और दूसरा घूंसे मारता रहा। वो बचने के लिए दुकान के अंदर गए तो 2 बदमाश वहां भी आ धमके और मारपीट की। हाथ में प्लास्टर चढ़े बदमाश ने भाजपा नेता के बाल पकड़ लिए और बाहर घसीटने की कोशिश की। हमले से बेहोश हुए भाजपा नेता को परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। पूरी घटना दुकान के बाहर लगे CCTV में कैद हो गई। इसका वीडियो करीब 4 मिनट का है। मामला बाड़मेर के कोतवाली थाना इलाके के महावीर नगर का रविवार देर रात 10 बजे का है। कोतवाली पुलिस के ASI अमीन खान ने कहा- सूचना मिलने पर रात को मौके पर गए थे। एक युवक को डिटेन किया था। सोमवार को रिपोर्ट दी है। अन्य युवकों की तलाश की जा रही है।
बेटे-रिश्तेदार से की थी मारपीट
बाड़मेर शहर अंबेडकर कॉलोनी निवासी चंपालाल बीजेपी के नगर उपाध्यक्ष हैं और पेशे से वकील हैं। रविवार को हुए मामले के बारे में उन्होंने बताया- रविवार की रात बेटा कानव और रिश्तेदार हरीश हाई स्कूल से फुटबॉल खेलकर वापस घर की रफ आ रहे थे। बीच रास्ते ग्रीफ रोड पर 7-8 बदमाशों ने रास्ता रोककर रिश्तेदार हरीश से शराब के पैसे मांगे। तब हरीश ने पैसे देने से मना कर दिया। इसके बाद इन बदमाशों ने नाराज होकर बेटे कानव और हरीश से मारपीट कर दी।
किराना स्टोर में घुसकर बचाई जान
चंपालाल ने बताया- मुझे हरीश ने फोन पर इस घटना की जानकारी दी। इसके बाद मैं घर से यहां पहुंचा और बदमाशों की तलाश की। थोड़ी ही दूर पर महावीर नगर में किराने की दुकान पर बदमाश बैठे दिखाई दिए। तब उन बदमाशों से पूछने लगा कि बेटे के साथ मारपीट क्यों की। नाराज होकर बदमाशों ने मारपीट करनी शुरू कर दी। तब मैं जान बचाने के लिए बाड़मेर किराना स्टोर के अंदर घुस गया। जबरदस्ती मारपीट करने लगे। दुकानदार ने बीच-बचाव कर छुड़ाने का प्रयास किया। वहां पर खड़े लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम में फोन किया। वकील का आरोप है कि वहां से भागते हुए बदमाशों ने धमकी दी कि हमारी बड़ी गैंग है मौका मिलते ही तेरे को जान से मार देंगे।
सीसीटीवी में मारपीट करते दिखे बदमाश
किराणा दुकान में लगे सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई। एक सीसीटीवी दुकान के बाहर लगा हुआ है कि इसमें वकील के साथ मारपीट करने के दौरान भागकर दुकान के अंदर घुसा। इस दौरान दुकान के बाहर बदमाशों ने वकील के कंधों पर बैठकर उसके साथ मारपीट करते रहे। लातों-घूंसों से मारपीट की। किराना दुकान के सामान भी उस पर फेंकने लगे। दूसरे सीसीटीवी दुकान के अंदर का है इसमें बदमाश उसके बाल पकड़कर मारपीट कर रहे है। बीच-बचाव करने के दौरान दुकानदार के साथ भी मारपीट करते नजर आए।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल
