
Barmer। जिला मुख्यालय में प्रातः 07:30 बजे वीर बालाजी मंदिर में ध्वजारोहण हुआ। रामभक्त वीर हनुमान जन्मोत्सव पर हनुमान जन्मोत्सव समिति और बजरंग सत्संग समिति के तत्वावधान में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इससे पहले, वीर बालाजी मंदिर में प्रातः 7:30 बजे ध्वजारोहण किया गया। समिति के प्रदीप राठी ने बताया कि शाम 5:30 बजे शोभायात्रा वीरात्रा माता मंदिर से प्रारंभ होकर स्कूल रोड, स्टेशन रोड होते हुए वीर बालाजी हनुमान मंदिर पहुंची।
शोभायात्रा के दौरान रास्ते में पुष्पवर्षा की गई। शोभायात्रा में चंवर, ध्वजा, सवामणी का प्रसाद लेकर भक्त हनुमान के रथ के आगे चल रहे थे। हनुमान मंदिर में सवामणी का भोग लगाया गया। शोभायात्रा में ढोल-नगाड़े, झांकियां, रथ, सवामणी और प्रसाद के थाल लिए भक्तजन, महिलाएं मंगल गीत गाते हुए और बजरंग बली के नारे लगाते हुए शामिल हुए। इस बार शोभायात्रा में नवाचार करते हुए पारंपरिक राजस्थानी गेर की मंडली ने गेर का प्रदर्शन किया।
शोभायात्रा के मंदिर प्रांगण पहुंचने के बाद 10 सवामणी (511 किलो) चूरमे का भोग लगाने के बाद प्रसाद वितरण किया गया। सवामणी और 51 किलो रोट का भोग: कमेटी की ओर से वीर बालाजी मंदिर में सवामणी का भोग लगाया गया, वहीं चारभूजा मंदिर प्रांगण में आजाद युवा ग्रुप की ओर से 51 किलो रोट का भोग लगाया गया। ग्रुप के सतीश सोनी ने बताया कि चारभूजा मंदिर में 51 किलो रोट का भोग लगाया गया और हनुमान जी की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार भी किया गया। यह शोभायात्रा धूमधाम से निकली और भक्तों ने हर्ष और उल्लास के साथ इस आयोजन का हिस्सा बनकर हनुमान जी की भक्ति में लीन रहे।
रिपोर्ट – ठाकराराम मेघवाल