बाड़मेर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बाड़मेर कार्यकर्ताओं की ओर से रविवार को Rakshabandhan पर्व को लेकर पुलिस लाइन पुलिस थाना कोतवाली एवं यातायात पुलिस के पुलिस अधीक्षक नरेंद्रसिंह मीणा सहित प्रशासनिक अधिकारी,पुलिस कर्मियों के विभाग संयोजक भोमसिंह सुंदरा,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पूनम भाटी,नगर अध्यक्ष राणसिंह राजपुरोहित,ज़िला संयोजक कर्णपालसिंह कोटड़ा,नगर मंत्री दीपू चौहान की उपस्थिति में रक्षा सूत्र बांधकर रक्षाबंधन पर्व की बधाई दी।
प्रेम और सौहार्द के प्रतिक पवित्र त्योहार रक्षा बंधन के अवसर पर आज हम इन भाइयों के राखियाँ बांधने आये हैं सामान्यतः परिवार के साथ तो सभी त्योहार मनाते ही हैं लेकिन जो हमारी सुरक्षा करते हैं उनके दीर्घायु व सुरक्षित जीवन की ईश्वर से प्रार्थना करना हमारा भी कर्तव्य बनता हैं। इससे अपनत्व, स्नेह, एकता बढ़ती है साथ ही यह त्योहार हमें रिश्तों को मज़बूत बनाना सिखाता है, समाज में प्रेम और भाईचारे की भावना बढ़े इसी भाव के साथ विद्यार्थी परिषद हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी पुलिसकर्मी भाइयों के साथ यह त्योहार मना रही है।
इस दौरान नगर उपाध्यक्ष कैलाशसिंह, भोलाराम देवासी,प्रशांत खींची,विजय शर्मा,सुनीता जांगिड़,पूजा राठौड़,जसराजसिंह बालेरा,पारससिंह लंगेरा,सचिन भवानी,जयकुमार, जितेंद्रसिंह राजपुरोहित,शिवानी डोसी, मुस्कान,नेहा जांगिड,मीना,निकिता, डिंपल सोनी,खुशबू,भावना गौड़, सुमन जाटोल,भावना जांगीड़,सुमन कुमारी आदि उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: ठाकराराम मेघवाल